मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
व्यवस्था बनाने वाले ही आपस में भिड़े
बल्देवगढ़ जनपद अध्यक्ष चुनाव-
और जब आपस में भिडऩे लगे तहसीलदार और थाना प्रभारी
टीकमगढ़। (दैनिक अमर स्तंभ)जिले के बल्देवगढ़ जनपद अध्यक्ष के लिए आज निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो गई है, दोनों ही जनपदों में अध्यक्ष के पद को लेकर गरमा गरमी का माहौल है। जनपद पंचायत टीकमगढ़ में जहां जनपद अध्यक्ष को लेकर भाजपा के की दो गुट आमने-सामने की टक्कर है। वहीं बल्देवगढ़ जनपद में खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी और कांग्रेसी पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला के भतीजे रविंद्र सिंह बुंदेला अध्यक्ष पद को लेकर जोर आजमाइश कर रहे हैं। बल्देवगढ़ जनपद में जैसे ही सदस्यों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हुआ। इसी दौरान जनपद के मुख्य गेट पर पलेरा थाना प्रभारी मुकेश शाक्य और बल्देवगढ़ तहसीलदार अनिल गुप्ता के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान तहसीलदार अनिल गुप्ता ने थाना प्रभारी को फ टकार लगा दी। उन्होंने थाना प्रभारी से कहा कि ज्यादा बहस करोगे तो अच्छा नहीं होगा। वहीं थाना प्रभारी नियम अनुसार सदस्यों के प्रवेश को लेकर अड़े रहे। आखिरकार सदस्यों को जांच के बाद जनपद कार्यालय के अंदर प्रवेश दिया गया। इस
दौरान कुछ देर तक जनपद के मुख्य गेट पर तहसीलदार और पलेरा थाना प्रभारी के बीच तनातनी का माहौल रहा। अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर टीकमगढ़ और बल्देवगढ़ जनपद कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा रही। प्रत्यक्षदर्शियों में यह मामला चर्चा का विषय बना रहा। अध्यक्ष चुनाव को लेकर दो असरदार लोगों में चल रही तनातनी पर अंकुश लगाने के लिये यहां प्रशासनिक व्यवस्था की गई। लेकिन व्यवस्था बनाने आये दो वरिष्ठ अधिकारी ही जब आपस में भिडऩे लगे, तो लोगों में अटकले लगाना कोई नई बात नहीं है।