बेरोजगार है परेशान, जिम्मेदार अधिकारी मौन
मनोज सिंह/ जिला ब्यूरो
टीकमगढ़। (दैनिक अमर स्तंभ)
आज 28 जुलाई को शालाओं में अतिथि शिक्षक पदों की आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित थी, परंतु अभ्यर्थियों द्वारा स्कूल-स्कूल भटकने पर भी आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं। बताया गया है कि आवेदन पत्र जमा करने के लिये बेरोजगार युवक भटकते रहे हैं, क्योंकि शाला प्रभारियों को इस संबन्ध में अब तक अधिकृत जानकारी नहीं है। बताया गया है कि उनकी शाला में वर्तमान सत्र में कितने पद रिक्त हैं, यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है। यही हाल संकुल प्राचार्य का है। नाम न छापने की शर्त पर बताया गया कि अतिथि शिक्षकों के पद जिला स्तर पर अधतन किए जाने थे, परंतु आज दिनांक तक पोर्टल अपडेट नहीं किया। इसी बीच शिक्षा विभाग के डीईओ को फ ोन कर जानकारी लेते हैं, तो फ ोन रिसीव नहीं किया जाता है। वह प्रेस को जानकारी देने में हिचकिचाते हैं। यदि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा रिक्त पदों की सूची संकुल वार प्राचार्य को उपलब्ध करवा दी जाए, तभी समस्या का समाधान हो सकता है।