■ उचित दर विक्रेता रामनिवास पाल के मधुर व्यवहार से संतुष्ट ग्रामीणों ने सोशल मीडिया की अफवाहों को पूर्णतया निराधार बताया
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक
दैनिक अमर स्तंभ कानपुर
ब्यूरो औरैया
जनपद औरैया की तहसील बिधूना के ग्राम ककराही से संबंध ग्राम महू के उचित दर विक्रेता रामनिवास पाल पर राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाए जाने का पूर्णतया खंडन करते हुए ग्राम महू एवं ककराही के ग्रामीणों ने उचित दर विक्रेता पर समय से एवं निर्धारित दर पर राशन मिलने का दावा किया है।।
गत दिवस जनपद औरैया की तहसील बिधूना के ग्राम ककराही से संबंध ग्राम महू के उचित दर विक्रेता रामनिवास पाल पर राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाए जाने के संबंध में ग्राम महू-ककराही के उपभोक्ताओं धर्मपाल सिंह,राजकिशोर,सुरेंद्र प्रताप, हरगोविंद, विजेता,शिवकुमार, रामरतन, शिवम,अवधेश, रामप्रताप तथा मौके पर मौजूद ग्राम ककराही के उपभोक्ता महेंद्र पाल’ विनोद कुमार,दिनेश चंद्र, हरि सिंह आदि ने बताया कि उन्हें उचित दर विक्रेता रामनिवास पाल समय से व पूरा राशन देते हैं उपभोक्ताओं ने बताया कि वे उचित दर विक्रेता रामनिवास पाल के व्यवहार से संतुष्ट हैं उन्होंने सोशल मीडिया की अफवाहों को पूर्णतया निराधार बताते हुए कहा कि जब से राशन वितरण का काम ककराही के राशन डीलर रामनिवास पाल ने शुरू किया है तब से उन्हें पहले से बेहतर सुविधाएं मिली हैं ।।।