■ जीवाराम ने करीब 10 माह पूर्व राज देव प्रजापति के स्थान पर संभाला था बेला थाने का कार्यभार
■ निवर्तमान बेला थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने अपने अनुभव से कई बड़े केस सुलझाए और कानून व्यवस्था पर रखी पकड़
घनश्याम सिंह
समाचार सम्पादक
दैनिक अमर स्तम्भ कानपुर
ब्यूरो औरैया
जनपद औरैया के बेला थाने के प्रभारी निरीक्षक पर करीब 10 माह बेहतर कानून व्यवस्था संचालित करने वाले जीवाराम का कोतवाली बिधूना स्थानांतरण हो गया।। जनपद में कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा थानाध्यक्षों के किए गए फेरबदल के तहत बेला थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम को बिधूना कोतवाली की कमान सौंपी गई, जीवाराम ने करीब 10 माह पूर्व तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक राजदेव प्रजापति के स्थान पर कार्यभार संभाला था,तब से उन्होंने बेला थाना क्षेत्र में कानून पर बखूबी गहरी पकड़ बनाए रखी और विभिन्न राजनीतिक दलों व संभ्रांतजनों से सामंजस्य बनाये रखा और निर्दोषों की यथासंभव मदद की और दोषियों के विरुद्ध कानून की कसकर कैंची चलाई, जीवाराम अपने बेहतर कार्यशली के लिए जाने जाते हैं, वह अनवरत रूप से कई वर्षों तक इटावा जनपद में कार्यरत रहे, इसके पूर्व कई अन्य जनपदों में तैनात रहे उनकी कार्यशैली से प्रभावित कई जनपदों के संभ्रांतजन व राजनैतिक व्यक्ति अक्सर बेला मिलने आते थे।।