मनोज सिंह जिला ब्यूरो
बच्चा तो एक बार साथ छोड़ देगा, लेकिन वृक्ष जीवन भर साथ निभाता है-विनोद पाटीदार
टीकमगढ़। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर निर्देशानुसार हितेन्द्र सिंह सिसौदिया प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ के मार्गदर्शन आज 01 अगस्त 2022 को मधुवन मोहनपुरा बीट नंबर 346 टीकमगढ़ में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विनोद कुमार पाटीदार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ द्वारा वृक्षारोपण करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार होते हैं। वृक्ष के बिना मानव जीवन का धरती पर कोई अस्तित्व ही नहीं हो सकता । अगर पर्यावरण को बचाना है, तो अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा । जिस प्रकरण व्यक्ति अपने बच्चे का पालन पोषण करता है, उसी प्रकार वृक्ष का भी पालन पोषण करना चाहिए । एक बार आपका बच्चा आपके जीवन से अलग हो सकता है, परंतु एक वृक्ष जीवन भर आपका साथ निभाता है। एक वृक्ष दस पुत्रों के समान होता है। इसलिए वृक्ष हमारे जीवन का आधार है, जो केवल थोड़ा सा पानी और सूर्य की किरणें मांगते हैं । बदले में फ ल, सब्जी और पेड़ों की मीठी छांव हमें प्रदान करते हैं । इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि अपने पूरे जीवन में एक वृक्ष तो जरूर लगाएं। उक्त कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी बृजेन्द्र सिंह भदौरिया, डिप्टी रेंजर आनंद कुमार खरे, वीरेन्द्र कुमार खरे, वन विभाग के कर्मचारी सहित विधिक सहायता कैलाश नारायण मिश्रा सहित सामान्यजन उपस्थित रहे।