मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
नहीं कर सकी अपनी ही मोटर साईकिल की रखवाली
पुलिस वाईक चोरी जाने से फैली सनसनी।
टीकमगढ़। (दैनिक अमर स्तंभ) जिले भर में यूं तो चोरों के हौंसले बुलंद हैं, जब जहां मर्जी होती है, वह बाईक चोरी कर लेते हैं। लेकिन अब तो कमाल ही कर दिया। पुलिस चौकी मजना की ही बाईक चोरी कर ले गये। अज्ञात चोरों ने एक माह के भीतर ऐसे ठिकानों पर धावा बोला है, जहां से चोरी करने की कोई सोचता भी नहीं था। बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं ने पुलिस के लिपुलिसये परेशानियां बढ़ा दी है। बल्देवगढ़ थाना अंतर्गत जहां थाना प्रभारी प्रीति भार्गव अपहरणकर्ताओं और अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर वाहवाही लूटने में लगी हैं, तो वहीं उनके ही मातहत चौकी प्रभारी मनोज यादव अपनी चौकी की बाइक की ही सुरक्षा नहीं कर सके। जबकि चौकी पर अन्य पुलिस कर्मचारी भी तैनात रहते हैं। चौकियों पर पुलिस की कार्यशैली को लेकर पहले से ही कयास लगाये जाते रहे हैं, लेकिन इस घटना ने चौकियों पर की जाने वाली लापरवाही और उदासीनता को उजागर कर दिया है। घटना के संबन्ध में बताया गया है कि पुलिस चौकी मजना पर बीती रात्रि में अज्ञात चोर बाइक चोरी कर ले गये। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। एक ओर पुलिस बाइक चोरी को लेकर परेशान है, वहीं दूसरी ओर आज बल्देवगढ़ नगर में निकली रैली में पुलिस की व्यस्तता ने अज्ञात चोरों को भागने का पर्याप्त मौका दे दिया। अब देखना है कि पुलिस चौकी से बाइक चोरी जाने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा क्या एक् शन लिया जाता है। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों के मौके पर जाने और घटना की जांच पड़ताल करने के बारे में सूत्रों से जानकारी मिली है। कहा जा रहा है कि बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल करने और चोरों का सुराग लगाने के लिये अधिकारियों ने कहा है। अज्ञात चोरों का सुराग भले ही लग जाए, लेकिन पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर पुलिस चौकी से बाइक चोरी जाने के बाद से लोगों ने पुलिस को लेकर फब्तियां कसना जरूर शुरू कर दिया है। चौकी प्रभारी मनोज यादव से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनके संपर्क नहीं हो सका। थाना प्रभारी प्रीति भार्गव नागपंचमी पर निकलने वाली रैली में व्यस्त बताई जा रही हैं।