जिला ब्यूरो मनोज सिंह
आक्सीजन की कमी से जिला अस्पताल को मिली राहत
एक और आक्सीजन प्लांट का कलेक्टर ने किया लोकार्पण
टीकमगढ़। (दैनिक अमर स्तंभ)आज बुधवार 3 अगस्त 2022 को सुबह जिला कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने जिला अस्पताल मे फ ीता काटकर पर मिनट में 500 लीटर ऑक्सीजन प्रदान करने वाले प्लांट का लोकार्पण कराया। इस मौके संबंधित फाउंडेशन के वरिष्ठों सहित अपर कलेक्टर अभय सिंह ओहरिया, एसडीएम सीपी पटेल, सिविल सर्जन डॉ अमित शुक्ला, श्रीमती सरिता बहल डायरेक्टर, धन लक्ष्मी सीनियर मैनेजर बंैगलोर सहित जिला अस्पताल के संबंधित कर्मचारी गण एवं अन्य वरिष्ठ गणमान्य जन मौजूद रहे। बताया गया है कि 500 लीटर पर मिनट से ऑक्सीजन देने वाला यह प्लांट वायर फ ाउंडेशन की तरफ से दिया गया है, जो पूरी तरह क्षमता से भरपूर है और 500 लीटर पर मिनट में ऑक्सीजन देने की क्षमता रखता है। जिसका लोकार्पण समारोह पूर्वक जिला अस्पताल में किया गया । जिला कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने बताया कि 1000 लीटर पर मिनट का प्लांट पहले भी आ चुका है और 500 लीटर पर मिनट वाला प्लांट एक इससे पहले भी आ चुका है। जहां हमारे जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है और अब जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं आएगी। उल्लेखनीय है कि बायर द्वारा समर्थित लेबरनेट द्वारा क्रियान्वित ऑक्सीजन प्लांट जिला अस्पताल के किचन के पास लगाया गया, जो वायर द्वारा समर्थित है। लेबर्नेट द्वारा क्रियान्वित है प्लांट की छमता 1 मिनट में 500 लीटर ऑक्सीजन जनरेट करने की है। यह जिला अस्पताल में ऑक्सीजन का तीसरा प्लांट है, जो स्थापित किया गया है, जिसका लोकार्पण शुभारंभ जिला कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने फ ीता काटकर किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डां अमित शुक्ला ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। उन्होंने जिला अस्पताल में अब तक लगाये गये प्लांटों और उनसे लाभांवित होने वाले मरीजों के बारे में बताया। श्री शुक्ला ने कहा कि यहां आने वाले मरीजों को अब आक्सीजन के लिये भटकना नहीं पड़ेगा। कोरोना काल में आक्सीजन के लिये मची मारा मारी के बाद इससे समस्या से निबटने के लिये शासन, प्रशासन, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने बढ़े पैमाने पर प्रयास किये। इसके लिये लाखों रूपये का संग्रहण भी किया गया। अब यह आक्सीजन प्लांट जिला अस्पताल में आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिये पर्याप्त मानें जा रहे हैं। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने फाउंडेशन के पदाधिकारियों की सराहना की।