मनोज सिंह जिला ब्यूरो
समस्याओं का समय सीमा में होगा निराकरण, लंबित प्रकरण सुलझायें-अहिरवार
टीकमगढ़। (दैनिक अमर स्तंभ) शिक्षकों का वेतन समय पर दिया जाएगा। शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। अब तक शिक्षकों को वेतन के लिये परेशान होना पड़ रहा था। प्रभार सम्हालने के साथ ही मुहर्रम एवं रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुये उन्होंने सबसे पहले शिक्षकों का वेतन स्वीकृत किया। बेहतर कार्य करने वालों की जहां प्रशंसा की जाएगी, वहीं लापरवाही करने वालों पर कार्रवाही की जाएगी। यह बात यहां नव नियुक्त बीईओ सीएल अहिरवार ने पद भार ग्रहण करने के साथ ही कही। उन्होंने आज यहां बीईओ कार्यालय पहुंचकर अपना पद भार ग्रहण किया। बताया गया कि यहां बीईओ मौजी लाल अहिरवार के सेवा निवृत्त होने के बाद सीएल अहिरवार को नया बीईओ बनाया गया है। पदभार ग्रहण करने के दौरान उनके साथ बीआरसी कार्तिक खरे, अमर शर्मा एचएम समर्रा, किरण कुमार खरे सीएसी, मौजी लाल अहिरवार सेवा निवृत्त बीईओ के नाम शामिल हैं। नव नियुक्त बीईओ को बधाई देने वालों में डीईओ अमर चंद्र वर्मा, डीपीसी प्रकाश चंद्र नायक, रामू शर्मा, रामू उपाध्याय, मनोज मिश्रा, सुनील त्रिपाठी, मधुकर उपाध्याय, शरद रिछारिया, अतुल भट्ट, आशाराम कोरी, अरविंद साहू, अजीत जैन, गौतम सर सहित अनेक लोगों के नाम शामिल है।