नागपुर हाई स्कूल स्टाफ राहुल सेन के द्वारा दो लोगों के साथ मिलकर स्कूल में चोरी करवाने का मामला नागपुर शासकीय स्कूल से चोरी हुआ फर्नीचर साउण्ड बाक्स बरामद तीन आरोपी गिरफ्तार चोरी में राहुल सेन स्कूल का स्टाफ भी रहा शामिल

थाना पोड़ी के पुलिस चौकी नागपुर में शास० उ०मा०शाला नागपुर की प्रभारी प्राचार्य अनुग्रहित तिर्की द्वारा दिनांक 08.08.22 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि शाला के पुराने भवन के कमरों से 09 नग कम्प्यूटर टेबल, 09 नग प्रोजेक्टर साउण्ड बॉक्स तथा एक नग कुलर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाया गया है। जिसकी रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भा0द0वि० का अपराध कायम कर घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल को दी गई। एस पी कोरिया द्वारा एक टीम गठित कर तत्काल आरोपियों के बारे में पता साजी करने हेतु निर्देशित किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी. पी. सिंह के मार्ग दर्शन में एक टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों को चोरी की पतासाजी में लगाया गया, एवं संदेह के आधार पर शाला के पुराने भवन के कमरों में संचालित शासकीय नवीन महाविद्यालय में कार्य करने वाले प्राईवेट चपरासी अमर सिंह एवं प्राईवेट चौकीदार शिवलाल सिंह को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ किया गया तो दोनो के द्वारा कॉलेज के लैब टैक्नीशियन राहुल सेन के कहने पर उनके साथ मिलकर फर्नीचर चोरी की घटना करना स्वीकार किये, कि राहूल सेन को भी पकड़ा जाकर घटना बाबत पूछताछ करने पर घटना करना बताया कि आरोपियों के कब्जे से स्कूल से चोरी गया फर्नीचर 09 नग कम्प्यूटर टेबल तथा कुल 09 नग प्रोजेक्टर साउण्ड बॉक्स एवं एक नग हरे रंग का पुराना कुलर कीमती करीब 20 हजार रूपये का बरामद कर जप्त किया गया तथा चोरी के फर्नीचर आदि को ढोकर ले जाने साधन के लिए इस्तेमाल में लाया गया वाहन काले रंग का हीरो स्पेलण्डर मोटर सायकल क्रमांक-सी.जी./16-सी./8624, कीमती करीब 15 हजार रूपये का भी जप्त किया गया आरोपी राहूल सेन पिता पन्नालाल उम्र 32 वर्ष निवासी मनेन्द्रगढ़ शिवलाल सिंह पिता शिवचरन सिंह उम्र 27 वर्ष एवं अमर सिंह पिता रामप्रसाद सिह उम्र 27 वर्ष निवासी लोहारी थाना पोड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनील सिंह चौकी प्रभारी नागपुर सहायक निरीक्षक राकेश शर्मा प्रधान आरक्षक रामरूप सिंह आरक्षक रोशन एक्का, दिनेश यादव, मनोज कुमार व अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही.

उपकार केसरवानी जिला संवाददाता एमसीबी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...