मनोज सिंह/ जिला ब्यूरो
टीकमगढ़। (दैनिक अमर स्तंभ)
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृत हो जाने के बाद हितग्राही की राशि डाले जाने के बाद हितग्राही को फोन पर राशि की एवज में पैसे मांगे जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि रिश्वत न देने पर उनके खाते में होल्ड लगा दिया जाएगा और वह राशि का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे जिसको लेकर हितग्राही द्वारा टीकमगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार से इस मामले की शिकायत की है हितग्राही रजनी रैकवार पति स्व, श्री प्रशांत रैकवार निवासी वार्ड नं 27 मुखर्जी चौराहा सुधा सागर रोड पर किराये के कच्चे मकान में निवास करती है, एवं घरो-घरो में जाकर झाड़ू पोछा का काम कर अपने बच्चों का भरण पोषण करती हैं। बताया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास स्वीकृत हो चुका हैं एवं उसकी प्रथम किश्त 1 लाख रूपये की राशि नगर पालिका परिषद टीकमगढ द्वारा खाते में राशि डाल दी गई हैं। राशि प्राप्त होने उपरांत मोबाईल 9993385422 से दिनांक 05.08.2022 से लगातार फोन लगाकर राशि की मांग की जा रही हैं। संबंधित के विरूद्द उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर टीकमगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक को हितग्राही के द्वारा पूरी जानकारी दी गई है उचित कार्रवाई की मांग की
उक्त मामले में हितग्राही द्वारा यह सब जानकारी अपने वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि ध्रुव यादव को दी जिसके बाद ध्रुव यादव हितग्राही को लेकर नगर पालिका पहुंचे और पूरी बात नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू को पूरी जानकारी दी अध्यक्ष द्वारा कहा गया है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होना चाहिए जो की हितग्राही को डरा धमका कर पैसों की मांग कर रहे हैं और ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई होना चाहिए ताकि और भी किसी परेशान न कर सके!