■ बुलन्दी का यह विश्व स्तरीय हिंदी कवि सम्मेलन भारत के अलावा आस्ट्रेलिया, अमेरिका, न्यूजीलैंड आदि देशों के स्थानीय चैनलों पर भी प्रसारित किया जा रहा–विवेक बादल वाजपुरी
घनश्याम सिंह
समाचार सम्पादक दैनिक अमर स्तम्भ/मीडिया प्रभारी बुलन्दी/संकलन सहयोग नेहा त्रिपाठी
कानपुर
प्रख्यात साहित्यिक संस्था बुलंदी की अगुवाई में आयोजित विश्व के सबसे बड़े वर्चुअल कवि सम्मेलन के दूसरे दिन देश-विदेश के कवियों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से श्रोताओं का मन मोह लिया।।
विश्व के इस सबसे बड़े कवि सम्मेलन में देश विदेश के प्रख्यात कवि लगातार 300घंटे तक काव्य पाठ करेंगे । इस अनूठे कार्यक्रम के दूसरे दिन अनिकेत तापड़िया , पूजा राणा , गणेश कुमार , मनोज पाण्डेय , डॉ कविता , ऋषि रंजन , चन्द्र कला , अर्चना ,प्रमोद मिश्रा , मुकेश बिस्सा ,विमल सजवान , सुषमा , ज्योति , नंदिनी ,शिवम , नितिन , संदीप त्यागी तथा डॉ भावना कुंवर आस्ट्रेलिया,नेकित सिंह मारीशस, इंदु नांदल जर्मनी सहित 50 से अधिक कवियों ने उत्कृष्ट काव्य पाठ किया।
इस महा कवि सम्मेलन के संयोजक व बुलन्दी के संस्थापक विवेक बादल वाजपुरी ने बताया कि इस संपूर्ण कार्यक्रम को अलग अलग सेशन में बांटा गया है जिसमें बुलंदी टीम के सदस्य अपने अपने कार्यों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं । जिसमें संचालन की भूमिका में सत्यार्थ दीक्षित, अनामिका चौकसे, डॉ रानी गुप्ता, सुरभि खनेडा़,अक्षिता रावत, कशिश चौहान है। साथ ही तकनीकी प्रबन्धन का कार्य रिंकू निगम, हारून राशिद, नवीन आर्या जी, रविकांत यादव अभिषेक मिश्रा द्वारा किया जा रहा है,यह कार्यक्रम आस्ट्रेलिया, अमेरिका, न्यूजीलैंड आदि देशों के स्थानीय चैनलों पर भी हिंदी कवि सम्मेलन को प्रसारित किया जा रहा है।