रितिन पुण्डीर संवाददाता
सहारनपुर (अमर स्तम्भ)
अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए रालोद प्रदेश सचिव हाजी सलीम कुरैशी ने यह जानकारी दी। बताया कि नगर पालिका की भेदभाव पूर्ण नीति से कई वार्डों की गलियां मूलभुत आवश्यकताओं से वंचित है। बार बार मांग पर भी कार्य न हो पाने पर वह निजी खर्च से भी नागरिकों की सेवा को तत्पर है। जिसकी शुरुआत गुजरान स्थित मन्दिर व कब्रिस्तान के रास्ते की मरम्मत से कर दी है। आरोप लगाया कि बौखलाई नगर पालिका ने उसमें भी अडचन डालने का प्रयास किया। उन्होने बताया कि कूडा हटवाने व मस्जिद की सडक बनवाने, स्ट्रीट लाईट व चौनर तक के लिए प्रदर्शन करना पडा। हाजी सलीम ने बताया कि उनके विरोधी कौम की सेवा के बजाय निजी हित में काम करते है। रालोद नेता ने गुडछप्पर मार्ग की मरम्मत का भी प्रस्ताव रखा। नगरपालिका में विपक्ष के नेता दानिश कुरैशी, भूरा मंसूरी, हारुण मेम्बर आदि मौजूद रहे।