विष्णु गुप्ता संवाददाता
लखनऊ(दैनिक अमर स्तम्भ)
मोहनलालगंज लखनऊ भाजपा विधायक से जनता बांक नाला दिखाने की गुहार लगाती रही लेकिन विधायक वाहन पर सवार हो निकल गए ,जनता में आक्रोश व्याप्त है।पत्रकारों एवम अधिवक्ता को सम्मानित किया ।मोहनलालगंज विधान सभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक अमरेश कुमार रावत ग्राम पंचायत परसपुर ठठ्ठा पंचायत भवन के निकट नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्र में प्रधान राजवती के बुलावे पर आंगनवाड़ी केंद्र का उदघाटन करने पहुंचे थे प्रधान राजवती के साथ प्रतिनिधि मातादीन गौतम सहित काफी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा था ,उदघाटन के उपरांत ग्रामीणों ने भारतीय जनता पार्टी के मोहनलालगंज से चुने गए विधायक अमरेश कुमार रावत को अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि काफी लंबे अरसे से बांक नाले के उस पार हम लोगो के खेत है पुल न होने से इस पार से उस पार जाने में कई किसानों के परिवारों के सदस्य तेज बहाव के कारण नाले के पानी में बह गए चलिए हम सबके साथ चलिए आपको मौके की समस्या से अवगत करा देते है जिससे की आपकी मदद से नाले का निर्माण हो जाए तो अच्छा रहेगा, लेकिन ग्रामीणों की बात को अनसुना करते हुए अपनी गाड़ी पर सवार हो विधायक चुप चाप निकल गए जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है,ग्रामीणों ने कहा कि इससे पहले मोहनलालगंज से भाजपा सांसद एवम केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर से शिकायत दर्ज करा चुके है लेकिन कोई पुरसाहाल नही हुआ भाजपा सरकार की सिर्फ घोषणाएं कागजों तक ही सीमित नजर आ रही है आंगनबाड़ी केंद्र की चाबी आंगनबाड़ी कार्यकत्री शकुंतला को सौपते हुए बिना भेदभाव किए बच्चों को ख्याल रखने और सभी बच्चों को शिक्षा देने पर बल दिया । समाजसेवी एडवोकेट सुशील कुमार रावत और ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने सभी ग्रामीणों को शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया। जिसमें रामलाल,सचिव डीपी सिंह सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद थे। ग्राम प्रधान राजवती प्रतिनिधि मातादीन गौतम ने पत्रकार आरिफ मंसूरी, आरिफ खान,अशोक मिश्रा, चांद मोहम्मद, करन रावत आदि को अंग वस्त्र सहित पेन डायरी आदि देकर सम्मानित किया है। फिलहाल विधायक पर जनता ने आक्रोश व्यक्त किया।