रामानुज यादव
हरदोई योगी के मंत्रियों का समूह हरदोई में विकास कार्यों की प्रगति देखने आया था। जिसमें जितिन प्रसाद, मयंकेश्वर शरण सिंह और कपिल देव अग्रवाल शामिल थे। मंगलवार शाम लगभग 5 बजे तीनों मंत्री हरदोई के निरीक्षण भवन पहुंचे, उसके बाद लगभग 6:30 पर तीनों मंत्री हरदोई के मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे, यहां इन्होंने मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन बिल्डिंग का विजिट किया, उसके बाद तीनों मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी का निरीक्षण किया, ये निरीक्षण लगभग 13 मिनट चला, इसके बाद तीनों मंत्री निरीक्षण भवन पहुंचे, वहां से लगभग 8:10 पर मंत्री नितिन अग्रवाल के घर पर खाना खाने पहुंचे।
देर रात तीनों मंत्रियों ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रात गुजारी और फिर सुबह लगभग 10:00 बजे हरदोई के विकास भवन में स्थित सभागार में समीक्षा बैठक की, जिसमें जनपद के तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद थे। समीक्षा बैठक के बाद जितिन प्रसाद मीडिया से रूबरू हुए और सरकार की योजनाओं का बखान करने के बाद बिना कोई सवाल लिए वहां से रवाना हो गए। योगी के इन तीनों मंत्रियों का दौरा हवा-हवाई साबित हुआ है। जिसमें उन्होंने महज 13 मिनट स्थलीय निरीक्षण के लिए निकाला और 3 घंटे उनका फोटो सेशन चलता रहा, वहीं 300 मिनट तक उनकी भोजन की व्यवस्था होती रही। योगी के इस मंत्री समूह के आने के बाद हरदोई के लोगों को बड़े बदलाव और ठप्प हो चुकी योजनाओं को पुनः सुचारु रूप से चलने की उम्मीद जगी थी, लेकिन इन मंत्रियों का दौरा महज औपचारिकता भर ही निकला, जिससे लोगों की उम्मीद जरूर टूटी है। मंत्रियों के उदासीनता पूर्ण रवैये से हरदोई जनपद के लोगों में शासन के प्रति नाराजगी जग -जाहिर हैं।