संदीप यादव संवाददाता
आजमगढ़ (अमर स्तम्भ) / आजमगढ़ बता दे की शनिवार को विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 60 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान पंचायत सचिव विकासखंड के अवर अभियंता की की कार्यशाला ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में आहूत की गई 80 राजस्व ग्राम और 60 ग्राम पंचायत जिन की आबादी 5000 से अधिक है उन्हें मॉडल ग्राम के रूप में विकसित किए जाने के तरीके बताए गए प्रत्येक ग्राम पंचायत में गीला कचरा सूखा कचरा का सही निस्तारण ड्राई वाटर ब्लैक वाटर के सही निस्तारण व नालियों के निर्माण समुदायिक स्वच्छता स्वच्छता के संबंध में वीडियो फोटोग्राफ प्राक्कलन मानचित्र के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया उप निदेशक पंचायती राज संजय कुमार बरनवाल द्वारा प्रत्येक कार्य की बारीकी और गुणवत्ता पर ध्यान देने के लिए सभी को अवगत कराया अपर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे द्वारा कचरा ग्राम पंचायत की आमदनी रोजगार सृजन के लिए अवगत कराया प्रत्येक ग्राम पंचायत में आरआरसी सोक पित लीज पर कचरा उठाने के लिए ठेला निजी घर कंपोस्ट पिट बनाए जाने का निर्देश दिया, आनंद कुमार शुक्ला मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक कार्य के अनुश्रवण निर्माण और प्रशिक्षण पर जोर दिया पूर्णरूपेण जानकारी के उपरांत है मानक के अनुसार कार्य कराने हेतु सभी प्रधान सचिव को निर्देशित किया सभी कार्यों के अनुसरण के लिए 4 जिला कंसलटेंट और सहायक अभियंता को भी दायित्व सौंपा गया