श्री गणेश पूजाप्रांत हुआ प्रतिमा विसर्जन

विष्णु गुप्ता संवाददाता
लखनऊ(दैनिक अमर स्तम्भ)
मोहनलालगंज लखनऊ पांचवा श्री गणेश उत्सव मऊ बाजार प्राचीन दुर्गा माता मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया गया दस दिन भक्तों ने विघ्नहर्ता सुखकर्ता श्री गणपति देव का विधि विधान से हवन यज्ञ के साथ सई नदी की अविरल धारा में विदाई दी, कि आपकी कृपा दृष्टि सदैव हम सभी भक्तो पर बनी रहे जिसमे गंगा जमुनी तहजीब भी देखने को मिली ।मोहनलालगंज नगर पंचायत मऊ बाजार में प्राचीन दुर्गा माता मंदिर परिसर में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा मोरया की प्रतिमा की स्थापना धूमधाम से की गई दस दिनों से पूजा मंदिर परिसर में चल रही थी इस वर्ष पांचवा श्री गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया गया प्रतिदिन सुबह शाम भक्तो द्वारा पूजा भजन आरती के साथ उत्सव प्रारंभ हुआ था श्रद्धालुओं ने अलग अलग प्रकार के अनेक भोग प्रसाद श्री गणेश भगवान को अर्पित कर भक्तों में वितरित किये जाते थे मनौती के राजा श्री गणेश जी से भक्तो ने आराधना कर घर परिवार सहित सम्पूर्ण विश्व के संकटों को दूर करने की प्रार्थना करते हुए सुख शांति प्रदान कर सभी भक्तो पर अपनी कृपा दृष्टि सदैव बनाए रखना की आराधना करते हुए बृहस्पतिवार को श्री गणेश भगवान का जागरण दुर्गा माता मंदिर परिसर में आयोजित किया था तथा शुक्रवार को श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए दुर्गा माता मंदिर से प्रतिमा को लेकर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए मोहनलालगंज कस्बे के मुख्य मार्ग से भक्तो की टोली ने पुकारा की गणपति बप्पा हर लो पीर हमारी श्री गणेश जी अगले बरस तू जल्दी आना के साथ जयकारे गूंजते रहे जिसमे गंगा जमुनी तहजीब भी देखने को मिली न्यू जेल रोड पर पूर्व प्रधान प्रदीप गुप्ता ,प्रदीप गुप्ता नेप्रसाद वितरित किया। ,नमकीन व्यवसाई मोहम्मद मकसूद ,जैनुल आब्दीन ,रहीश सहित परिवार के अन्य लोगो ने श्री गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान भक्तो को रोककर प्रसाद वितरित किया ,,मिंटू गुप्ता बर्तन वाले ने राहुल सिंह के सहायुग से टोली को रोककर प्रसाद वितरित किया। इसी दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह बग्घी में सवार गणपति पूजन किया भक्तगणों ने भवरेश्वर बाबा मंदिर परिसर के निकट बहती सई नदी की अविरल धारा में प्रतिमा का विसर्जन कर दिया।इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद कुमार गौतम उर्फ सुनील, श्री गणपति सेवा मंडल के योगेश गुप्ता, अनूप, संदीप, शशांक, पंकज गुप्ता , शैलेंद्र सोनी, विवेक गुप्ता ,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष तिवारी, अधिवक्ता कार्तिक कुमार गौतम, नवीन वर्मा पत्रकार ,पत्रकार विष्णु गुप्ता , पत्रकार अनिल गुप्ता, विवेक पत्रकार, सौरभ पत्रकार, दुर्गेश गुप्ता, संजय गुप्ता , गोपाल आटो पार्ट के मालिक सहित काफी संख्या में भक्त गण मूर्ति विसर्जन के दौरान उपस्थित थे साथ में पुलिस प्रशासन भी इस यात्रा के दौरान कदम से कदम मिलाकर चलता रहा और शांति व्यवस्था एवम मार्ग में यातायात व्यवस्था को संचालित करते हुए श्री गणेश को विदा किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...