👍 लगातार दो बार 207 घंटे व 370 घंटे के विश्वस्तरीय वर्चुअल कवि सम्मेलन आयोजित कर विश्व स्तर पर रिकॉर्ड कायम चुकी है बुलन्दी
घनश्याम सिंह
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
बुलन्दी साहित्यिक सेवा समिति
उत्तराखंड
देश-विदेश में हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए सक्रिय भूमिका निर्वाह करने वाली साहित्यिक संस्था बुलंदी आगामी 14 सितंबर को हिंदी दिवस के सम्मान में 12 घंटे का अबाध वर्चुअल कवि सम्मेलन आयोजित करेगी।
बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति(अंतरराष्ट्रीय) के अध्यक्ष,संस्थापक व प्रख्यात साहित्यकार विवेक बादल बाजपुरी ने बताया कि बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति हिंदी के उन्नयन के लिए सदैव समर्पित रही है, इसी क्रम में वह लगातार दो बार 207 घंटे व 370 घंटे के विश्वस्तरीय वर्चुअल कवि सम्मेलन आयोजित कर विश्व स्तर पर रिकॉर्ड कायम चुकी है, इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति ने हिंदी दिवस के सम्मान में 14 सितंबर को पुनः 12 घंटे का आवाज वर्चुअल कवि सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है,उन्होंने इस साहित्यिक समागम में प्रतिभाग के लिए हिंदी साहित्य प्रेमी साहित्यकारों से मोबाइल नंबर 8006251111 पर सम्पर्क का आवाहन किया,यह जानकारी बुलन्दी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी घनश्याम सिंह ने दी है।।