■ जलनिकासी व्यवस्था ध्वस्त, पानी के दलदल से निकलने को मजबूर ग्रामीण
सचिन गुप्ता
अमर स्तम्भ प्रतिनिधि
याकूबपुर(औरैया)
याकूबपुर ग्राम पंचायत में अधूरा पड़ा गली का निर्माण कार्य पूरा न होने से ग्रामीणों को गली मे भरे पानी के दलदल से होकर गुजरना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है।कि बरसात के पहले भी कई बार शिकायत की गई थी।लेकिन समय से गली व नाली का निर्माण न होने से बरसात में गली पानी से भर गई,जिससे मोहल्ले के सभी लोग उसी दलदल से होकर मजबूरन निकलते है।कई बार दुपहिया वाहन चालक फिसल जाने से गिर भी जाते है।मोहल्ले के नूरहसन (पूर्व चकबन्दी अधिकारी) पप्पू,पन्नालाल,मोहम्मद सागर,इसाक अली,रफीक,रामसनेही, रामबाबू,,जानेआलम,विनोद, जगनन्नाथ,जिम्मी यादव,राजू ठाकुर,जितेंद्र सविता ,करन कुमार,हिमांशु ठाकुर,मुजीबुल हसन ब्यापारी, मेवालाल,इदरीश, ने प्रसासन से गली व नाली निर्माण की मांग की है।ताकि बरसात के पानी के जल निकास की उचित व्यवस्था हो सके।