शिव कुमार जिला संवाददाता चन्दौली (दैनिक अमर स्तम्भ)। आगामी त्योहारों दुर्गापूजा (नवरात्रि), दशहरा, चेहल्लुम, विश्वकर्मा पूजा आदि के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त थानों/चौकियों सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सम्बन्धित अधिकारी के नेतृत्व में लगातार क्षेत्रीय लोगों/प्रबुद्धजन/धर्मगुरुओं एवं गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शान्ति-समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। तथा सभी से वार्ता कर निर्देशित किया जा रहा है कि पर्वों को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं तथा जारी समस्त दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन किया जाये। बच्चा चोरी जैसी अफवाहों पर विश्वास न करनें तथा इस हेतु अपने परिवार व आप-पास के लोगों को भी प्रेरित एवं जागरूक करने के लिए निर्देशित किया जा रहा ऐसी किसी भी सूचना या संदेह पर तत्काल पुलिस को सूचित किया जाए किसी भी दशा में कोई कानून को अपने हाथ में नहीं लेगा और किसी के साथ दुर्व्यवहार अथवा मारपीट नहीं करेगा ऐसा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। सभी को सोशल मीड़िया दुरूपयोग के संबंध में भी सचेत/जागरूक किया जा रहा है कि किसी भ्रामक व असत्य संदेशों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें और ना ही इस तरह के किसी भी प्रकार के संदेश/वीडियो आदि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करें, सोशल मीडिया पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। यदि किसी को ऐसा करते पाया गया तो उसके विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारी गण को आगामी त्यौहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं शासन/उच्चाधिकारी गण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।