राज्य बिहार जिला वैशाली
मुरारी कुमार चौधरी ( ब्यूरो चीफ )
महुआ ( दैनिक अमर स्तंभ )। महुआ नगर निगम पंचायत चुनाव को लेकर सभापति एवं उपसभापति पद के प्रत्याशियों की भागम – भाग जारी है। वही बताते चलें कि शुक्रवार के दिन नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 से सभापति पद के प्रत्याशी गौरी शंकर सिंह अपना नामांकन दर्ज करेंगे। अभी नगर पंचायत के विकास की स्थिति अगर देखें तो इतनी बेहतर नहीं है। नगर पंचायत के सड़कों की स्थिति काफी बुरी है। जगह-जगह पर स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। इन्हीं सब मुद्दों पर शुक्रवार के दिन दैनिक आज अखबार के संवाददाता से बातचीत के दौरान सभापति पद के प्रत्याशी गौरी शंकर सिंह ने अपने इरादे स्पष्ट किए। उन्होंने बताया कि जीत के पश्चात विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाना है हमारा एकमात्र लक्ष्य है। बातचीत के दौरान एक – एक बिंदु पर चर्चा करते हुए कहा की प्रथम प्राथमिकता हमारी शिक्षा व्यवस्था को लेकर होगी । दूसरे में नल जल संबंधित कार्य को सुचारू रूप से व्यवस्थित करना । तीसरे बिंदु पर उन्होंने बताया की सड़कों पर बने गड्ढे को दुरुस्त करना। नगर निगम पंचायत की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना। सड़कों पर स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था करना एवं और विभिन्न प्रकार के ऐसे कार्य जो कि पूर्व सभापति के पद पर रहते हुए जिन्होंने नहीं किए हैं उन सभी कार्यों को पूर्ण करना ही हमारा परम कर्तव्य होगा।