राज्य बिहार जिला वैशाली
मुरारी कुमार चौधरी ( ब्यूरो चीफ )
हाजीपुर ( दैनिक अमर स्तंभ ) । हाजीपुर सदर अस्पताल में शनिवार के दिन पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें की इंडियन रेड क्रॉस हाजीपुर सोसायटी के उपाध्यक्ष उमाशंकर यादव ने इस कार्यक्रम को वृहद स्तर पर आयोजित कर विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। बताते चलें कि रक्तदान शिविर के आयोजन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले महुआ के उमाशंकर यादव ने रक्तदान हेतु लोगों को प्रेरित किया। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी विशिष्ट अतिथियों ने इसके लिए उमाशंकर यादव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ब्लड की कमी की वजह से किसी व्यक्ति विशेष की मृत्यु ना हो। इस प्रकार के रक्तदान शिविर का आयोजन होता रहना चाहिए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस , बिहार के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार , हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह , राघोपुर के पूर्व विधायक सतीश कुमार सहित अन्य लोग पहूंचे। रक्तदान को सफल बनाने में चेयरमैन राकेश रंजन , उमाशंकर यादव , डाक्टर रोहित कुमार , मिस्टर विश्वनाथ गुप्ता एवं डॉक्टर संदीप कुमार ने अपना सहयोग प्रदान किया। तो वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम में ब्लड बैंक के तकनिकज्ञ मोहम्मद शमीम , अभिषेक कुमार , रोहित कुमार , धर्मेंद्र कुमार , अनिता कुमारी , शंभू कुमार सहित अन्य लोग सक्रिय रहे। बातचीत के दौरान राघोपुर के पूर्व विधायक ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। यही एक ऐसा चीज है जिसे वैज्ञानिकों ने नहीं बनाया है । आज के दौर बहुत सारे व्यक्तियों को ब्लड कैंसर हो जाता है जिसमें की रक्तदान का महत्व बहुत अधिक हो जाता है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मैं लोगों से अपील करता हूं कि रक्तदान कर ब्लडबैंक को सहयोग प्रदान करें।