रितिन पुंडीर संवाददाता
सहारनपुर (अमर स्तंभ)
ब्लॉक अध्यक्ष पुवारका की मासिक बैठक भगवानपुर रोड स्थित गेस्ट हॉउस मक्काबांस में की गई है। जिसकी अध्यक्षता गुरुमुख सिंह शरबतपुर ने की है तथा संचालन भगत सिंह के द्वारा किया है।
इस बैठक मे तहसील अध्यक्षा अनूप सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा है कि मिल जीएम धनराज जी पिछला बकाया गन्ना भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग की नही तो भारतीय किसान यूनियन जल्द ही कोई ठोस कदम उठायेगा। उन्होंने कहा कि 30 सितम्बर तक पूरे मार्च का भुगतान कर दे नही तो किसान अपना निर्णय लेने के लिए बाध्य होगे।
आयोजित बैठक में ब्लाक अध्यक्ष चौ0 प्रवीण कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बिजली विभाग सरकार द्वारा दिये गये समय को पूरा करें। बिजली में जो बार-बार कट लग रहे है, उससे किसानो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। और जो सरदारो के डेरे है उन पर खेत वाली बिजली ही है जिससे सरदारो के डेरे गाँव वाली बिजली से अभी तक वंचित है। वहाँ जल्दी से जल्दी गाँव वाली बिजली पहुचाने की मांग की गई।
इस मौके पर धर्मबीर सिंह, चौ0 बालेश्वर, राजवीर, विकर्मबीर, फुलकुमार यादव, अशोक यादव, चौ० निर्भप फौजी, ओमपाल सिंह, शेखर यादव, कुवेन्द्र यादव, अशोक कुमार, दुष्यन्त त्यागी, चौ0 अनीस कुमार, निरंकार सिंह, रईश अहमद, ऋषभ, जयकरण सिंह, आदि किसान मौजूद रहे।