अमर स्तम्भ / कोरबा
कोरबा (छ.ग.) : पढ़े लिखे गरीब आदमी जो आज काम कि तलास में क्या नहीं करता अपनी नौकरी के लिए खुन पसीने कि कमाई को भी लगा देता है । जानकारी के मुताबिक मानिकपुर थाना अंतर्गत क्षेत्र मुड़ापार बाईपास रोड पर एक एम एस के कोयला टेस्टिंग कम्पनी खोली गई थी जिसका संचालन प्रमोद राऊत जो महराष्ट्र का रहने वाला करता है । क्राइम ब्रांच टीम की छानबिन के बाद मानिकपुर थाना प्रभारी श्री ललन पटेल जी और उनकी टीम के द्वारा छापे मारे । एम एस के कोयला टेस्टिंग कम्पनी के कुछ व्यक्ति के मुताबिक इस कांपनी में लगभग 600 व्यक्तियों की नियुक्ति किया और कुछ लोग और भी हैं जिनका आई कार्ड नहीं आया हैं और कुछ लोगों का मिल गया हैं कम्पनी के कार्य करने के लिए अलग अलग पद की नौकरी रखी हैं और अलग अलग पद नियुक्ति (पोस्टिंग) के हिसाब से 15 हजार से 40 हजार तक लिया गया । अब इनका जांच में जुटी मानिकपुर थान ।