रामानुज यादव
हरदोई कछौना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत किसान चंद्रपाल मौर्य का 21 वर्षीय पुत्र अभिनित कुमार मौर्य सीमित संसाधनों व दृढ़ इच्छाशक्ति से हिमालय की दो चोटियों पर कड़े संघर्ष के बाद चढ़कर हिंदुस्तान का तिरंगा लहराया इस साहसिक कदम से अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने पढ़ाई के दौरान पर्वतारोही बनने का सपना पैदा हो गया जिसे उसे इंटर में शिक्षा के दौरान हाथ में एंड्राइड फोन हाथ आने पर उसे पर्वतारोही के बनने का वाशिंग नर्सों की जानकारी मिली उसने मन में अपने लक्ष्य को पाने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति पैदा हो गई इसी दौरान बिहार में पर्वतारोही मिताली प्रसाद से संपर्क में आए उन्होंने पूरा ज्ञान दिया उनके संपर्क में रहकर जम्मू के पहल गांव से इंस्टिट्यूट से प्रशिक्षण प्राप्त किया भारत की प्रथम महिला एवरेस्ट चढ़ने वाली बछेंद्री पाल से प्रेरित हुई है। पहली यात्रा के दौरान टेबल टॉपिक जम्मू कश्मीर में स्थित चोटी 12506 की महक 8 घंटे की कड़ी मेहनत से 15 जून 2022 को फतेह हासिल की दूसरा अचीवमेंट मैं 13 सितंबर 2022 को माउंट मचोई पीक द्वारा ग्रास कारगिल जम्मू कश्मीर के समीप छोटी ऊंचाई 19907 किटको फतेह हासिल की 11 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद देश का आन बान शान तिरंगा को फहराया मध्यम परिवार के कारण अपने लक्ष्यों को पूरा करने के आर्थिक संकट खड़े हो गए हैं अपने आगे के लक्ष्य को पाने के लिए सहयोग के लिए जिला प्रशासन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी साइंस सांसद अशोक रावत विधायक रामपाल वर्मा से सहयोग की अपील की सभी ने उनके हौसलों को बढ़ाया अपने युवा पर्वतारोही के सपनों को साकार करने में सहयोग का आश्वासन दिया युवा पर्वतारोही अभिनित कुमार मौर्य ने बताया कि हमारा लक्ष्य दिसंबर माह 2022 में माउंट किलि मंजारो अफ्रीका महाद्वीप पर चढ़ाई का है मार्च 2023 में मिशन माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई का करना है युवा पर्वतारोही को बड़े भाई नागेश पिता चंद्रपाल को जाता है जो अपने बच्चे की प्रतिमा पर विश्वास किया पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने युवा साथियों को संदेश देते हुए बताया कि अपने मन में जो सपना है उसको कभी ना तोड़े वही आपका जीवन है उसको पाने के लिए दृढ़ संकल्प व जुनून की जरूरत है युवा पर्वतारोही ने के इस सफलता से अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया उसी युवा साथी का सभी हौसले को सलाम कर रहे हैं