मुकेश कुमार
कानपुर नगर (अमर स्तंभ)।
गौरावंजलि की ओर से रतन लाल नगर स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल में विदुशी द पावर ऑफ वूमेन का ऑडिशन सम्पन्न हुआ।
जिसके फाउंडर गौरव निगम और ब्रांड एम्बेसडर शिखा शुक्ला नें बताया कि इस ऑडीशन में बच्चों नें बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें उनके द्वारा कुल 16 कैटेगिरी रखी गयी जिसमें माॅडलिंग,सिंगिंग,डांसिंग,एंकरिंग,मेहंदी,रंगोली डिजाइन,नेल आर्ट,फूड आर्ट,साड़ी ड्रैपिंग,हेयरस्टाईल,एक्टिंग समेत कुल 16 कैटिगिरी रखी गयीं।
जिसमें 5 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक के लोग हिस्सा ले सकते हैं। इस ऑडीशन में लगभग 400 बच्चों नें पार्टिसिपेट किया। इसका ग्रांड फिनालय नवम्बर में आयोजित किया जायेगा।
ब्रांड एम्बेसडर शिखा शुक्ला नें बताया कि इन सभी बच्चों को उनके हुनर के अनुसार सेलेक्ट करके ग्रांड फिनालय में भेजा जायेगा। गौरांवजली विदुशी द पाॅवर ऑफ वूमेन के तहत महिलाओं को प्राथमिकता देकर उनके हुनर को निखारने का प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा है।