मुकेश कुमार
कानपुर नगर (अमर स्तम्भ)। दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन स्कूल आवास विकास हंसपुरम में नवरात्र और दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा पीजी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत में पीजी के बच्चे जाह्नवी यादव, विनायक, यशस्वी, विश्रुत, ईवान, शिवांश , गौशिक, सानवी, शिविका ने रामदरबार की झांकी प्रस्तुत की। यूकेजी के बच्चे आदित्य दीक्षित ने रावण का अभिनय कर सबकी तालियाँ बटोरी। एलकेजी के बच्चे ध्रुवी गोस्वामी, शाश्वत, वर्णिका, अन्वीता, आरुषि और अनिक ने गरबा डांस प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। वहीं यूकेजी के बच्चों ने नौ देवीयों के रूप में दर्शन दिए और डांडिया डांस प्रस्तुत किया विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योत्सना मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों के अभिनय की प्रशंसा की और छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान कीर्ति गोस्वामी, अंचल, सुनंदा, रितु दीक्षित, शिखा शर्मा, मोनिका पांडे, रिंपू आदि उपस्थित रहे।