मातारानी प्रतिमा के समक्ष हो रहा गरबा का आयोजन
मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़। (दैनिक अमर स्तंभ)नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान जगह जगह गरबा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे धार्मिक गीतों पर महिलाओं द्वारा गरबा नृत्य किया जा रहा है। ऐसे ही एक आयोजन में टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष द्विवेदी की धर्मपत्नी स्वाति द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे की धर्मपत्नी प्रीति खरे भी शामिल होकर धर्मलाभ ले रही हैं। उक्त आयोजन कमेटी की संचालक *शिवानी अरविंद खेवरिया* ने बताया कि यह शानदार धार्मिक आयोजन स्वाति द्विवेदी के सहयोग से ही आयोजित किया जा रहा है। जिसमे नवरात्रि के पूरे 9 दिन महिलाओं व बच्चों द्वारा माता की आराधना की जा रही है। सोलह सिंगार करके माता रानी का दरबार सजाया गया है। शिवानी अरविंद खेवरिया ने बताया कि इस आयोजन को टीकमगढ़ कलेक्टर की धर्मपत्नी *श्रीमती स्वाति द्विवेदी* के साथ मिलकर कराया जा रहा है। इस शानदार आयोजन में सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।
श्रीमती स्वाति द्विवेदी ने कहा कि हम लोग माता की आराधना इस गरबा के माध्यम से कर रहे हैं और सभी को यह संदेश भी देना चाहते हैं कि हमारे हिंदू रीति-रिवाजों एवं त्यौहारों को मनाने के लिए यह पुण्य अवसर प्रति वर्ष आते हैं जिसमे हम सभी को मिलकर माता की भक्ति करनी चाहिए। श्रीमती द्विवेदी ने कहा कि आयोजन को देखकर ऐसा लगता है कि हर महिला में कहीं ना कहीं एक देवी का रूप जरूर देखने को मिलता है।
बही दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे की धर्मपत्नी *श्रीमती प्रीति खरे* ने कहा कि गरबा के माध्यम से महिलाओं द्वारा मातारानी की आराधना करना पुण्य का कार्य है। मातारानी की भक्ति के लिए पूरे 9 दिन मिलते हैं जिनमे माता के 9 अलग अलग रूपों की आराधना की जाती है। इस आयोजन में शामिल अन्य महिलाओं में आराधना जोहरी, अनीता सक्सेना, रेनू गुप्ता, डॉ शालू जौहरी, रश्मि निरंजन, रुचि राजा परमार, पूनम अग्रवाल, निशा नंदा, निहारिका, गीता, अंकिता मिश्रा, प्रतिभा मिश्रा, अर्चना भदौरा, अदिति खरे, शिवानी, स्मृति अग्रवाल, सुनीता खरे सहित अन्य महिलाएं व बहने उपस्थित रही।