कोरबा जिले के एस ई सी एल कुसमुंडा के कोयला खदान में एक विवादित कम्पनी नारायणी में एक और बेकसूर हेल्पर की मौत….

अमर स्तम्भ / कोरबा

कोरबा (छ.ग.) : कोरबा :- जिले के कुसमुंडा एस ई सी एल कोयला कम्पनी लगे मिट्टी फेकने लगे नारायणी सांस प्राइवेट कम्पनी में जो आये दिन कुछ ना कुछ विवादों में घिरा रहता है । इस कम्पनियो में लापरवाही के कारण लगातार दुर्घटना का शिलशिला बना हुआ है । कम्पनी के अधिकारी लापरवाही को छुपाने घटना और जानकारी छुपाने का काम कर रहे है । बताया जा रहा है कि कुसमुंडा के नारायणी कंपनी में एक युवक की डम्फर की चपेट में आने से घटना स्थल में ही मौत हो गई है ।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मिट्टी डंप में लगा डम्फर मिट्टी को अनलोड कर एक स्थान में खड़ा था । इसी दौरान हेल्फर डम्फर के नीचे कुछ काम कर रहा था । आज शनिवार को शाम 4:00 बजे डमफर की चपेट में आने से मृत्यु हो गई ओ हेल्पर का काम करता था । चालक ने मौके पर हुए दुर्घटना के बाद वाहन को मौके पर खड़ी कर फरार हो गया । मृत नाम राम चरण बताया जा रहा है जो चैतमा का निवासी है ।

घटना की जानकारी एसईसीएल के अधिकारी को होने पर
मौके पर पहुंचे वही इस हादसे की जानकारी कुसमुंडा पुलिस को भी दी गई जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस इस मामले में जकनकारी एकत्रित कर रही है जिसके बाद आगे की कार्यवाही करेगी।

फिलहाल यंहा ये बताना लजमीय होगा कि कुसमुंडा खदान के अलावा जिले के विभिन्न खदानों में बाहरी कंपनी को अलग अलग काम के लिए ठेका दिया गया है । ठेका कंपनी अपने कार्य को स्थानीय लोगो के माध्यम से करा रही है । पर स्थानीय लोगो की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है । बताया जा रहा है कि काम करने वाले लोगो को किसी जानकार अधिकारी का दिशा निर्देश नही है बल्कि नए लोगो को सुपरवाइजरी का काम देकर करवाया जाता है ।

हादसे का खबर की सूचना मिलते ही अन्य ठेका कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और नारायणी कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे ।

कम्पनी भी अपने काम को कम लागत में करने के लिए ऐसे ही लोगो पर दांव लगा रही है जिसे कार्य का अनुभव नहीं रहता है । यह किसी एक कंपनी की बात नही है बल्कि सभी कम्पनी इस हतकण्डे को अपना रहे है । और इसकी जानकारी उच्च अधिकारी को होने पर भी एसईसीएल के अधिकारी कोई उचित कार्यवाही करने के बजाय मौन बैठे रहती है। जिसकी वजह से आम लोगो को अपनी जान देनी पड़ रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...