कोरबा। शहर में नो एंट्री में प्रतिबंध को लेकर राखड़लोड वाहनों को छूट दे दी गई है। भारीभरकम वाहन दिनभर घंटाघर से एमपीनगर, शिवाजीनगर और रविशंकर नगर के बीच से गुजर रहे हैं। सडक़ पर उड़ते डस्ट की वजह से कॉलोनी के लोगों को परेशानी तो ही रही है साथ ही सडक़ हादसे का भी डर सता रहा है।
आरएसएस नगर से दादखुर्द मार्ग पर निगम द्वारा कॉलोनी का विस्तार किया जाना है। जहां एमआईजी व एचआईजी के साइज के प्लाट काटे जाएंगे। इसकी तैयारी चल रही है इससे पहले जमीन का समतलीकरण और साफ-सफाई कराई जा रही है। जिस ठेकेदार को निगम ने काम दिया है उसके द्वारा जमीन पर राखड़ भी पाटा जा रहा है। बीते 15 दिन में करीब 40 ट्रिप हाइवा राखड़ डाला जा चुका है। राखड़ को लेकर जहां आसपास रहने वाले लोगों के द्वारा आपत्ति जताई जा रही है। सूत्र बताते हैं कि इस जगह पर राखड़ डंप करने से पहले किसी से अनुमति तक नहीं ली गई है। अनुमति के दौरान यह भी तय होता है कि किस मार्ग से होकर गाडिय़ां स्थल तक पहुंचेंगी। किसी भी विभाग ने अनुमति नहीं दी है। ऐसे में अब सवाल उठता है कि जब किसी विभाग ने विधिवत अनुमति नहीं दी है तो परिवहन और ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों पर कार्रवाई क्येां नहीं की जा रही है।रविशंकर नगर कॉलोनी की मुख्य मार्ग की सडक़ पहले से जर्जर स्थिति में है। सडक़ के दोनों ओर दुकान संचालित हैं, महिलाओं व बच्चों की दिन भर आवाजाही लगी रहती है, ऐसे में कॉलोनी के बीच से भारी वाहनों के गुजरने से सडक़ के और भी खराब होने लगी है। डस्ट से लोग परेशान होने लगे हैं।रविशंकर नगर से एसईसीएल जीएम कार्यालय मार्ग पर भारी वाहनों की नो एंट्री के लिए लोहे के बेरिकेट्स लगाए गए हैं। इस वजह से वाहन मानिकपुर की ओर से नहीं आ पा रहे हैं। इसे देखते हुए ट्रांसपोर्टर ने कॉलोनी में रहने वाले लोगों की जान खतरे में डाल दी है। इससे कालोनी के लोग भी चिंतित हैं।