रितिन पुंडीर
ब्यूरो चीफ सहारनपुर (अमर स्तंभ)
सहारनपुर के नानोता ब्लॉक के गांव काशीपुर में जाति के आधार पर शिक्षा देने का मामला सामने आया दो दिन पुर्व गांव के विद्यालय से दलित जाति के अध्यापक पर झुठा आरोप लगा कर निलंबित करा दिया गया जिसके बाद गांव बच्चों के दलित बच्चों को पढ़ने से वंचित कर दिया गया ग्रामीणों ने आरोप लगाया की शिक्षा को भी स्कूल प्रबंधक ने जातिवाद बना कर रख दिया है जिसमें मुख्यता निर्धन सिंह, सोमपाल, इसम सिंह, महक सिंह, रामपाल, लिल्लू, अरविंद, पल्ला, डॉ
पंकज, ब्बलू , नीरज, वंश, भोला, जोनी, अमित, पिंटू, जय सिंह, विशाल, सतिश , नथलू, राजेन्द्र, लखमीचंद, नीला, सोनू, पतराम, सिवकुमार, सलेक, राजकुमार, डॉ चमन सिंह, भुपेंद्र, देवानंद, आदित्य , बाबुराम वह अन्य ग्रामीणों का आरोप रहा की जब संविधान ने शिक्षा का अधिकार समान रुप से सभी को दिया है तो इसमें जातिवाद क्यों?