नवीन जिला मनेंद्रगढ़ -चिरमिरी -भरतपुर राज्य स्थापना दिवस पर प्रथम वर्ष पर लोक संस्कृति के अद्भुत रंगो और थीम आधारित स्कूली बच्चों द्वारा एवं कलाकारों द्वारा दी गई शानदार प्रस्तुतियों से राज्योत्सव की शाम गुलजार रही छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से विभाजन उपरांत नवीन जिला मनेंद्रगढ़ -चिरमिरी -भरतपुर मैं इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस का भव्य कार्यक्रम हुआ जिसमें जिले के क्षेत्र वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और माननीय प्रशासन एवं अतिथिगण द्वारा उपस्थित लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों ने अंतिम छोर के व्यक्ति तक विकास की बयार पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि शासन ने आदिवासी संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव ने पूरे विश्व में अभिनव पहचान बनाई है। उन्होंने कार्यक्रम में जिला प्रशासन की टीम को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी, गोधन न्याय योजना, हाट बाजार क्लिनिक, मनरेगा और राजस्व मामलों में सकारात्मक प्रगति के लिए शुभकामनाएं दी। राज्योत्सव समारोह में विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल चिरमिरी नगर निगम महापौर कंचन जयसवाल एवं उपाध्यक्ष मनेंद्रगढ़ कृष्ण मुरारी तिवारी एवं सभी पार्षद गण एवं सभी जनता जनार्दन के उपस्थितियों में राज्य स्थापना दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
उपकार केशरवानी जिला प्रमुख एमसीबी /कोरिया