74 बिंदुओं पर 16 नवंबर को नगर पालिका का होगा साधारण सम्मेलन , प्रस्ताव पर भाजपा पार्षदों में विरोध

मनोज सिंह /जिला ब्यूरो

भाजपा समर्थित 3 और कांग्रेसियों के 2 वार्ड के काम एजेंडे में शामिल नहीं करने पर नाराजगी

16 नवंबर को नगर पालिका टीकमगढ़ का साधारण सम्मेलन दोपहर 1 बजे से होगा , सम्मेलन के पहले भाजपा पार्षदों में विरोध के सुर अभी से दिखाई देने लगे हैं , क्योंकि भाजपा समर्थित वार्ड 3 , 9 व 21 के अलावा कांग्रेसियों के वार्ड 6 व 25 में होने वाले कामों के प्रस्ताव को एजेंडे में शामिल नहीं किया गया है । भाजपा पार्षद सम्मेलन में शामिल किए प्रस्ताव को लेकर भेदभाव करने की बात कह रहे हैं । सम्मेलन में 74 प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करने को लेकर एसडीएम टीकमगढ़ व प्रभारी सीएमओ सीपी पटेल ने सूचना भी जारी की है । सम्मेलन में सफाई कर्मचारियों के साथ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शीतकालीन वर्दी देने , नई परिषद गठित होने के पहले बुलाई निविदाओं पर विचार , सोनी समाज क्षेत्रीय स्वर्णकार समाज का मंदिर एवं कटरा बाजार के बांके बिहारी मंदिर से अतिक्रमण हटाने , पिछले 10 साल में नगर पालिका द्वारा बनाई गई दुकानों की जानकारी के साथ प्रीमियम और दुकान किराए की वसूली पर विचार अध्यक्ष के लिए गाड़ी खरीदने , बरीघाट पाइप लाइन से महेंद्र सागर को भरने के लिए बंद कराए गए काम को फिर से चालू करने पर विचार सहित 74 बिंदुओं शामिल हैं । पार्षदों का कहना है कि एजेंडे में शामिल अध्यक्ष के लिए वाहन खरीदने का प्रस्ताव समझ से परे है । जब कलेक्टर व अन्य अधिकारियों के पास किराए का वाहन लगा रहता है तो फिर अध्यक्ष के लिए नए वाहन का प्रस्ताव पास होने का सवाल ही नहीं उठता ।
*भाजपा के पार्षदों के वार्डों को किया दरकिनार*

में लिखित में नपाध्यक्ष को दिया था फिर भी समस्याओं को प्रस्ताव में शामिल नहीं किया गया । वार्ड 3 के वार्ड 21 से भाजपा पार्षद अभिषेक खरे रानू ने आरोप लगाया कि सम्मेलन के दौरान मांगे गए प्रस्ताव में भेदभाव किया गया है । उन्होंने कहा कि पार्षदों को फोन लगाकर प्रस्ताव मांगे गए , जबकि मुझे सूचित ही नहीं किया गया । वार्ड 9 के पार्षद मुन्नालाल साहू के अनुसार उन्होंने अपने वार्डों की समस्याओं के बारे पार्षद बृजकिशोर पटैरिया का कहना है कि वार्ड में गंदगी और अव्यवस्थाएं हैं । जिनके संबंध में नपाध्यक्ष को बताया था लेकिन हमारे वार्डों के विकास कार्यों को प्रस्ताव में शामिल नहीं किया गया

*भाजपा अब तक नहीं बना पाई कोई नेता प्रतिपक्ष*

नपा में 74 बिंदुओं के प्रस्ताव पर चर्चा होना है लेकिन गुटबाजी के चलते अब तक भाजपा नगर पालिका टीकमगढ़ में अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं बना पाई है , जो भाजपा समर्थित पार्षदों के मुद्दों पर बैठक में अपनी बात गंभीरता से रख सके । इस मामले में जब भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना से बात की तो उन्होंने बताया कि नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष व एल्डरमैन के नामों की सूची बनाकर वरिष्ठ पदाधिकारियों के पास भेज दी है । सिर्फ नामों की औपचारिक घोषणा होना बाकी है जो जल्दी हो जाएगी ।

*प्रशासक कार्यकाल में किए भुगतान पर भी होगी चर्चा*

साधारण सम्मेलन में इसमें प्रशासक के बैठने के बाद से लेकर नई परिषद गठित होने तक जो भी भुगतान निकाय निधि मद से किए गए हैं । उनको लेकर बात रखी जाएगी । सूत्रों की मानें तो यह पहली बार है जब एक साथ 74 बिंदुओं पर साधारण सम्मेलन में चर्चा होगी ।
*स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की गतिविधियां महत्वपूर्ण*

नई परिषद गठित होने के बाद पूर्व सीएमओ रीता कैलासिया व नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मलिक के साथ पार्षदों के बीच अनबन की स्थिति बन गई थी । जिसके बाद कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने रीता कैलासिया को हटाकर एसडीएम सीपी पटेल को नपा सीएमओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था । ऐसे में अब नगर पालिका टीकमगढ़ को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में बेहतर स्थिति में लाने के लिए रूपरेखा तैयार की जाना है , हालांकि एसडीएम पटेल के तमाम प्रयासों के बाद भी शहर में साफ – सफाई की व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं लौट पा रही हैं ।

*प्रस्ताव में अधिकांश काम निर्माण कार्य से संबंधित*

साधारण सम्मेलन में जो प्रस्ताव आए हैं उनमें निर्माण कार्य के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष के वाहन खरीदने का भी प्रस्ताव है । अन्य जो प्रस्ताव पास होंगे उस पर जल्द से जल्द काम करेंगे । स्वच्छता सर्वेक्षण भी हमारी पहली प्राथमिकता होगी ।
-सीपी पटेल , प्रभारी सीएमओ –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

कानून एवं अधिकारों की जागरूकता पर कार्यशाला

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / शनिवार को साहित्यकार सहयोग संगठन की महासचिव डॉ सुषमा सेंगर, नारी जाग्रति एवं समस्या निदान केंद्र...

।। – दम तोड़ती छात्र राजनीति – ।।

भारत जैसे विशाल देश मे युवा आबादी सबसे अधिक है। जिसकी भारतीय राजनीति में एक...

कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की हत्या, 04 आरोपी गिरफ्तार

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / कानपुर के गोविंदनगर में बदमाशों ने कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की पीट...

Related Articles

कानून एवं अधिकारों की जागरूकता पर कार्यशाला

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / शनिवार को साहित्यकार सहयोग संगठन की महासचिव डॉ सुषमा सेंगर, नारी जाग्रति एवं समस्या निदान केंद्र...

।। – दम तोड़ती छात्र राजनीति – ।।

भारत जैसे विशाल देश मे युवा आबादी सबसे अधिक है। जिसकी भारतीय राजनीति में एक...

कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की हत्या, 04 आरोपी गिरफ्तार

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / कानपुर के गोविंदनगर में बदमाशों ने कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की पीट...