मुकेश कुमार
कानपुर नगर (अमर स्तम्भ)। बाल दिवस के उपलक्ष में समस्त छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए अपने अंदर छुपे हुए कौशल के माध्यम से विजेता पुरस्कार प्राप्त किए।सुंदर और भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं संस्थापक के.ए दुबे पद्मेश ने दीप प्रज्वलन के माध्यम से किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मेश ने संस्कारों को सफलता की प्रथम सीढ़ी बताया साथ ही कर इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर सभी बच्चे एक सफल नागरिक बन कर विश्व में अपना परचम लहराए तथा विद्यालय को राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के झूलों की सौगात दी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योत्सना मिश्रा सहित सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने अपनी गरिमामई उपस्तिथि दे कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
अंत में प्रधानाचार्य जी ने सभी अभिभावक गणों एवं शिक्षिकाओं को कार्यक्रम की सफलता की ढेर सारी शुभकामनाओं सहित धन्यवाद ज्ञापित किया।