मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़ नगर पालिका में बुधवार को साधारण सम्मेलन हुआ । जिसमें एक समय पर दो एजेंडों पर चर्चा की गई । सूत्रों की मानें तो वैधानिक एजेंडा 74 बिंदुओं का 9 नवंबर को जारी हुआ , जबकि 80 बिंदुओं का अवैधानिक एजेंडा परिषद की बैठक से दो घंटे पहले ही सार्वजनिक किया गया । जिसको लेकर पार्षदों ने परिषद की बैठक में विरोध जताया 9 नवंबर को जारी किए गए नगर पालिका के प्रस्तावों में से अधिवक्ताओं की नियुक्ति से संबंधित , पिछले 10 साल में बेची गई नगर पालिका की दुकानों के संबंध में , प्रशासक के कार्यकाल के दौरान किए गए भुगतान , पूर्व की निविदाओं की कार्य समय वृद्धि का बिंदु भी हटाया गया । परिषद की बैठक में लाए गए प्रस्ताव 80 प्रस्तावों में से 74 पास हुए । इनमें से 4 प्रस्तावों को अगली बैठक के लिए बढ़ाया गया , वहीं 2 निरस्त कर दिए गए । जिनमें निर्माण कार्यों की समय वृद्धि के संबंध में और महेंद्र सागर तालाब की लीज नवीनीकरण का प्रस्ताव शामिल है । परिषद की बैठक में लीगेसी कचरा बेब डंप साइट के डीपीआर के पीआईसी द्वारा अनुमोदित प्रस्ताव की पुष्टि पर चर्चा हुई , लेकिन इसी दौरान पूर्व में पीआईसी की बैठक के पहले सम्मेलन के दौरान जोड़े गए बिंदुओं को लेकर हंगामा किया ।
*अवैध नल कनेक्शन वैध एवं कनेक्शन शुल्क घटाया जाए*
शहर में अवैध नल कनेक्शनों को वैध कराने का मुद्दा परिषद में वार्ड नंबर 7 के पार्षद हबीब राइन ने उठाया । उन्होंने कहा कि अवैध कनेक्शन को वैध कराने के लिए बकाया राशि गरीब परिवारों से किस्तों में ली जाए । साथ ही नया कनेक्शन लेने के लिए अभी लोगों को 7 हजार रुपए देना पड़ रहे हैं । जिसे घटाकर 3 हजार किया जाए । वहीं हर महीने लगने वाला जलकर शुल्क 260 रुपए से घटाकर 150 रुपए किया जाए । जिसपर परिषद ने सहमति जताई । जिस पर जल शाखा प्रभारी उपयंत्री अनीश खरे ने कहा कि जलकर की राशि में शासन स्तर से बढ़ाया गया है । अगर इसे कम करना है , तो परिषद का प्रस्ताव शासन को भेजना होगा ।
*महिला सशक्तिकरण ,पार्षदों से ज्यादा उनके परिजन का दिखा दबदबा*
नगर परिषद की बैठक में महिला सशक्तिकरण को पलीता दिखाते हुए पार्षदों के परिजनों का दबदबा दिखा । वार्ड नंबर 6 की पार्षद पूनम जायसवाल के पति गुड्डू जायसवाल हर समय ह आए । वार्ड नंबर 10 की पार्षद नफीसा बानो के पति फरीद खान भी अपनी पत्नी को सलाह मशवरा देते नजर आए । वार्ड नंबर 27 की पार्षद राखी यादव के पति ध्रुव यादव , वार्ड नंबर 13 के पार्षद देवीलाल अहिरवार का बेटा आनंद अहिरवार , वार्ड नंबर 14 की पार्षद ऊषा सोनी के पति सुरेंद्र व बेटा सनी सोनी , वार्ड नंबर 1 की पार्षद सीता कुशवाहा के पति वीरेंद्र कुशवाहा भी अपनी पत्नी को परिषद में सहयोग करते नजर आए ।
*पाइप लाइन बिछाने पर भी अमृत 2.0 एजेंडे में नहीं किया शामिल*
नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में नई पाइप लाइन बिछाने को लेकर जब प्रस्ताव पर चर्चा हुई , तो भाजपा समर्थित पार्षदों ने कहा कि शहर की सबसे महत्वपूर्ण अमृत 2.0 नल जल योजना को एजेंडे में शामिल न किया जाना समझ से परे हैं । जबकि 74 किमी नई पाइप लाइन अमृत 2.0 योजना के तहत बिछाई जाना प्रस्तावित है । जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मलिक ने कहा कि जब वह योजना स्वीकृत होगी , तब की तब देखेंगे , अभी शहर के लोगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइन का विस्तार किया जाना है ।