मो. फारुक (संवाददाता)
उन्नाव/पुरवा/बिछिया (दैनिक अमर स्तम्भ) / तौरा के पूर्व मंत्री डॉ. जी बी सिंह का गुरुवार दोपहर कानपुर के जीटी नर्सिंगहोम में इलाज के दौरान निधन हुवा। क्षेत्र के तौरा गांव निवासी डॉ. गंगा बक्स सिंह का जन्म 01/01/1935 में हुआ था। प्रथम बार वर्ष 1971 में ग्राम प्रधान बनें उसके बाद दो बार 1973 से 1977 व 1978 से 1982 तक बिछिया ब्लॉक प्रमुख रहें। इसके पूर्व राजकीय होम्योपैथी कॉलेज कानपुर में प्रचार्य के पद से इस्तीफा देने के बाद राजनैतिक जीवन की शुरुआत की। 1989 में कांग्रेस की टिकट पर हड़हा विधान सभा से चुनाव हारे वर्ष 1991 में कांग्रेस की टिकट पर हड़हा विधान सभा से ही विधायक बनें, वर्ष 1996 में बसपा व कांग्रेस के गठबंधन से दूसरी बार विधायक बने वर्ष 1998 से 2002 तक लोकतांत्रिक कांग्रेस की पार्टी की टिकट से हड़हा विधान सभा से चुनाव जीतकर वन व चिकित्सा शिक्षाराज्य मंत्री बनें। पिछले गुरुवार शाम उन्नाव आवास विकास आवास पर ब्रेन हेमरेज होने से कानपुर के जीटी नर्सिगहोम में इलाज चल रहा था। दोपहर को इलाज के दौरान मौत हो गई। शव उन्नाव आवास पहुँचते ही राजनीतिक व परिजन शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे। पत्नी महेश कुमारी व तीन बेटो में डॉ. योगेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, व रामेंद्र प्रताप सिंह सहित तीन बेटी शादी शुदा हैं जिनका अंतिम संस्कार शुक्लागंज के पक्के घाट पर किया गया।