आप कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी संख्या में जुटे लोग, आवेदन फार्मों की डिमांड बढ़ी – जिला अध्यक्ष विवेश यादव
पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर देहात (दैनिक अमर स्तम्भ) / दिनांक 20 से 30 नवंबर तक 11 दिवसीय आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत कानपुर देहात में रनिया नगर पंचायत के महासम्मेलन के साथ हो चुकी है। जनसभा में आप कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए निकाय चुनाव प्रभारी रश्मि पांडे ने कहा कि निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी हर सीट पर मजबूती से चुनाव लेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायत में फैले भ्रष्टाचार को समाप्त कर नगरीय व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करना है।
कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में अच्छी शिक्षा, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था, बिजली, पानी,महिला सुरक्षा, स्वास्थ, यातायात व्यवस्था पर शानदार काम किया है। आप जिला अध्यक्ष विवेश यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों का चयन ट्रिपल सी के आधार पर कर रही है और यह पार्टी की विश्वसनीयता ही है जिस कारण आवेदन फॉर्म लेने के लिए सैकड़ों लोग कार्यालय आकर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन फॉर्म की डिमांड बढ़ चुकी है लेकिन पार्टी सिद्धांतों के अनुसार हम प्रत्याशियों का आकलन ट्रिपल सी के आधार पर कर रहे हैं। हम आवेदक द्वारा जमा किए गए कागजात का पूर्ण रूप से जांच करवा कर ही कोई निर्णय लेते हैं। उन्होंने बताया कि जनता में आम आदमी पार्टी के आवेदन फॉर्म के लिए भारी उत्साह है जो दर्शाता है लोग केजरीवाल मॉडल को पसन्द कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों की लापरवाही के चलते आज जगह-जगह गंदगी का जमावड़ा है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां पनप रही है। सफाई की स्थिति बेहद खराब है।
कार्यक्रम के आयोजक रनिया नगर *पंचायत प्रभारी एवं भावी चेयरमैन प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह* ने नगर पंचायत से आए सैकड़ों साथी एवं समर्थकों का खुले दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि रनिया की जनता हमें एवं हमारे सभासद प्रत्याशियों को एक अवसर देती है तो तो हम रनिया नगर पंचायत में बेहतर शिक्षा बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था 24 घंटे बिजली एवं अन्य फ्री सुविधाएं दिल्ली मॉडल की तरह रनिया नगर पंचायत की जनता को देंगे एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन कार्य करेगा।
कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष मुन्ना खान, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ नसीम नसीम भाई रामशंकर कठेरिया, महिला अध्यक्ष रजनी यादव ,बबलू खान सभासद प्रत्याशी रमाकांत पाल, रामशंकर कठेरिया पवन राठौर अनुज कुमार जिला सचिव अजीत यादव संदीप यादव जिला उपाध्यक्ष प्रखर पाठक जिला सचिव रामबाबू यादव लाखन सिंह कठेरिया जिला अध्यक्ष एससी एसटी प्रकोष्ठ पवन अग्निहोत्री अनिल गौतम विशाल कुशवाहा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सम्मेलन के उपरांत नगर पंचायत प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने जबरदस्त जागरूकता यात्रा रनिया नगर पंचायत के बाजार में सभी साथियों के साथ निकालकर वोट एवं सहयोग मांगा।