महेश प्रताप सिंह (वरिष्ठ संवाददाता)
कानपुर (दैनिक अमर स्तम्भ) / बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब तस्कर शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं कभी सड़क के रास्ते सप्लाई करते हैं तो कभी ट्रेन के द्वारा तस्करी करते हैं। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी कानपुर रामकृष्ण द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी पवन, गोलू और रंजीत यह बिहार के निवासी हैं और इनके पास से 150 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। यह लोग बिहार के दरभंगा जिले में ट्रेन से शराब तस्करी को ले जा रहे थे। इन आरोपियों के शराब तस्करी की सूचना कई दिन से आ रही थी जिसमें जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर ट्रेन से शराब तस्कर और माल को बरामद किया है इन लोगों से पूछताछ कर उचित कार्रवाई की जा रही है।