(अस्पताल के अभिलेख न दिखाने पर होगी कार्यवाही)
अवधेश यादव (मंडल प्रभारी)
बरेली,आंवला / मुख्य चिकित्साधिकारी बलबीर सिंह ने नगर में संचालित नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड सेंटर चेक किए| छापे की सूचना मिलते ही नगर के अन्य सेंटरों और चिकित्सा से जुड़े लोगों में खलबली मच गई। हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलवीर सिंह ने वार्ता के दौरान बताया कस्बे में कृष्णा हॉस्पिटल, मेडिकेयर, श्याम, मेडिसिटी अल्ट्रासाउंड सेंटर, प्रकाश अल्ट्रासाउंड सेंटर ,भारत हॉस्पिटल ,गरीब नवाज, महक नर्सिंग होम, महक अस्पताल, रौनक, संकटमोचन नर्सिंग होम में पहुंचकर हालात को देखा |अभिलेख न दिखाने और योग्य चिकित्सक मौजूद न मिलने पर श्री श्याम, मेडिकेयर ,प्रकाश, महक नर्सिंग होम में ताला डलवा दिया,यहां पर नर्सिंग होम में उपचार के दौरान होने वाली मौत की वजह से यह देख रहे हैं कि नर्सिंग होम चलाने वाले इस योग्य हैं या नहीं।पैनल पर जितने डॉक्टर्स के नाम हैं वह आते हैं या नहीं।उन्होंने खुले मिले नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटर के बाहर लगे बोर्ड पर पैनल में शामिल डॉक्टर के नंबर अपने मोबाइल में ले लिए हैं| उनसे व्यक्तिगत वार्ता करके जानकारी ली जाएगी।एक दिन का समय संबंधित अभिलेख न दिखाने वाले संचालकों को दिया गया है।यदि वह संतुष्ट नहीं कर पाते हैं तो अस्पताल को सील कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।