अवधेश यादव (मंडल प्रभारी)
बरेली,गुलड़िया (अमर स्तम्भ) / आवारा पशुओं से परेशान कतुरोई ठाकुरान के ग्रामीण अपनी आपबीती सुनाने के लिए कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के दरबार पहुंच गए ग्रामीणों ने बताया की आवारा पशु अब तो ग्रामीणों पर हमला करके मौत के घाट भी उतार रहे हैं और फसल बर्बाद भी कर रहे हैं डर से ग्रामीण अपनी फसल बचाने के लिए अकेले नहीं जा सकते वह समूह में निकलते हैं पिछले दिनों मोहर सिंह गोटिया में एक ग्रामीण को शाड द्वारा पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया था ग्रामीणों की बात सुनकर मंत्री जी ने फरवरी माह में सभी गाय पकड़वाने की आश्वासन भी दिया और मोर सिंह गौटिया में तुरंत ही गाय पकड़वाने के लिए टीम भेजने के लिए अधिकारियों से कहा गया ग्रामीणों ने बताया कि अगर उनकी बात ना सुनी गई तो भूख हड़ताल पर बैठेंगे मंत्री ने ग्रामीणों को बताया कि जो टैग लगी गाए हैं दूध देती हैं तब तक ग्रामीण उनको पालते हैं बाद में छोड़ देते हैं यह समस्या बहुत बड़ी है जो लोग अब गायों को छोड़ेंगे उन पर कार्रवाई होगी टेंपरेरी गौशाला बनाने की विधि बात कही। मझगंवा ब्लॉक के वीडियो ज्ञान प्रकाश को कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने फोन किया तो उनका फोन स्विच ऑफ जा रहा था और जनता ने भी कई बार उनको कॉल किया पर वीडियो साहब ने फोन नहीं उठाया।