■ समीक्षा की कामयाबी से परिजनों व क्षेत्रीयजनों,जनपद वासियों में दौड़ी खुशी की लहर
■ समीक्षा राठौर की कामयाबी से गदगद पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देश पर बेला थाना प्रभारी सुरेशचंद्र ने साथियों सहित मल्हौसी गांव पहुंचकर समीक्षा व उसके परिजनों को दी शुभकामनाएं
घनश्याम सिंह/सलमान खान
दैनिक अमर स्तम्भ
औरैया
जनपद औरैया के थाना बेला क्षेत्र के ग्राम मल्हौसी की बेटी समीक्षा राठौर के पहले ही प्रयास में आईपीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने पर माता-पिता परिजनों व जनपद वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है ।
जनपद औरैया के बेला थाना क्षेत्र की बेटी समीक्षा राठौर ने पहले ही प्रयास में आईपीएस बनकर अपने गांव मल्हौसी ही नहीं जिले का नाम रोशन कर दिया है, समीक्षा राठौर की इस कामयाबी से क्षेत्र में हर व्यक्ति के जुबान पर उसकी कामयाबी के चर्चे आम हैं,समीक्षा राठौर जनपद औरैया के बेला थाना क्षेत्र के छोटे से गांव मल्हौसी के सुभाष चंद्र राठौर व संगीता राठौर की बेटी है उसके दो छोटे भाई हैं,परिवार में ताऊ प्रकाश राठौर, राजेंद्र राठौर, संतोष राठौर, सतीश चंद, चाचा उमेश राठौर, दुर्गेश राठौर, ताई शालिनी राठौर हैं, समीक्षा के ताऊ प्रकाश,सतीश,सुभाष व चाचा दुर्गेश राठोर बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं,उनकी माली हालत मध्यम दर्जे की है इसके बावजूद उन्होंने कठिनाई से जीवनयापन करते हुए बेटी का भविष्य बेहतर बनाने के लिए कठिनाइयां सहकर बेटी को अच्छे से पढ़ाया,जिसे सार्थक करते हुए समीक्षा राठौर ने पहले ही प्रयास में आईपीएस परीक्षा पास कर परिजनों को क्षेत्रीय व जनपद वासियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है,समीक्षा राठौर की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के निर्देश पर बेला थाना प्रभारी सुरेश चंद ने उपनिरीक्षक पूजा सोलंकी, आनंद शर्मा आदि सहकर्मियों के साथ मल्हौसी गांव पहुंचकर समीक्षा व उसकी मां संगीता राठौर को शुभकामनाएं देकर उनका मुंह मीठा कराया व आशीर्वाद देकर विभागीय औपचारिकताएं पूरी कीं, इस मौके पर उपस्थित मल्हौसी के मो अफसार आदि संभ्रांतजनों ने समीक्षा की इस कामयाबी पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसे शुभकामनाएं दी।।