कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूटा : अमित शाह

शाह के कोरबा दौरे के साथ भाजपा का चुनावी शंखनाद
कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने भाजपा संगठन ने झोंकी ताकत
सुरक्षा की रही तगड़ी व्यवस्था, कई स्थानों पर बनाए गए पार्किंग स्थल
भागवत दीवान, कोरबा- ब्यूरो ( दैनिक अमर स्तंभ)। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने छत्तीसगढ़ की सौगात दी ।प्रदेश में जब भाजपा की सरकार बनी उसके बाद से लगातार विकास किए गए ।बीमारू राज्य कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाया । जब से कांग्रेस की सरकार बनी है कांग्रेस ने प्रदेश में भ्रष्टाचार मचा रखी है ।मैं 2023 24 के चुनाव के लिए आप से समर्थन मांगने आया हूं ।केंद्र की मोदी सरकार ने विकास किया है ।छत्तीसगढ़ का विकास भी तब होगा जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी ।इसके लिए आप सबको डबल इंजन की सरकार बनानी होगी। उक्त बातें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रिय दर्शनीय इंदिरा स्टेडियम में विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए कहा।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कोरबा प्रवास के साथ ही भाजपा का चुनावी शंखनाद हो गया है। भाजपा ने इस बार हारी हुई सीटों पर जीत के लिए विशेष प्लान तैयार किया है। इसी के तहत अमित शाह संगठन में ऊर्जा फूंकने ऊर्जा ऊर्जा नगरी पहुंचे। संगठन ने भी अमित शाह के पहले कोरबा दौरे को ऐतिहासिक बनाने पूरी ताकत झोंक दी। सभा स्थाल से लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गये थे।
7 जनवरी को कोरबा अमित शाह का प्रवास आगामी विधानसभा चुनाव शंखनाद के लिए तो है ही वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में हारी हुई सीटों को जीतने के लिए बनाए गए भाजपा के विशेष प्लान 144 के लिए भी है। पिछले साल से ही भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी थी। जिसमें उन सीटों को जिसे भाजपा पहले जीत चुकी है या कम अंतर से जहां 2019 आम चुनाव में हार हुई थी उसे चिन्हित किया गया था। इसके बाद उन लोकसभा की जिम्मेदारी केन्द्रीय मंत्रीमंडल के सदस्यों को दे दी गई। इसी के तहत केंद्रीय ग्रामीण विकास व राज्य मंत्री गिरिराज सिंह भी पहले दौरा कर चुके हैं।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर गुरुवार को प्रदेश भाजपाध्यक्ष सांसद अरूण साव ने प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य विकास महतो, निगम में प्रतिपक्ष के नेता हितानंद अग्रवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, गोपाल मोदी सहित अन्य नेताओं के साथ सभास्थल इंदिरा स्टेडियम मैदान का अवलोकन किया। बाद में उन्होंने भाजपा कार्यालय में पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा की। जिला प्रशासन व पुलिस भी शाह के दौरे की तैयारियों में जुटा हुआ है। आगामी नवंबर माह में राज्य विधानसभा का चुनाव होना है। एक भाजपा नेता ने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव का शंखनाद एक तरह से गृहमंत्री शाह कोरबा से करेंगे। यह तो आम जानकारी में है, किंतु उनका यह दौरा लोकसभा चुनाव की तैयारी के दृष्टिकोण से भी है। पिछले वर्ष जून माह में गृहमंत्री शाह के साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्?डा व वरिष्ठ पार्टी नेताओं की बैठक हुई थी। जिसमें 2019 में हारी हुई सीटों या जहां पहले जीत मिल चुकी है उन्हें फिर से जीतने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई। जिसके तहत 144 लोकसभा सीटों को चिन्हांकित किया गया। उन सीटों पर खास तैयारियां भाजपा कर रही है, जहां हार का अंतर 50 हजार के आसपास है। इनमें छत्तीसगढ़ की कोरबा व बस्तर लोकसभा सीट भी शामिल है। कोरबा लोकसभा सीट कांग्रेस की ज्योत्सना चरणदास महंत ने करीब 26 हजार वोट से जीती थी। वहीं बस्तर से भी कांग्रेस के दीपक बैज करीब 52 हजार वोट से जीते थे। इन दोनों ही सीट पर 2014 के चुनाव में भाजपा को जीत मिली थी। बस्तर सीट तो लगातार 6 बार जीतने के बाद भाजपा को 2019 में हार मिली थी। यूं दोनों ही सीटों पर भाजपा का खास फोकस है। अभी धर्मांतरण व आरक्षण के मुद्दे को लेकर भाजपा बस्तर में सक्रिय है। संभव है कि कोरबा में भी ऐसा ही कोई मुद्दा गरमाएगा।

40 सीटों के मेगा रैली पर फोकस
पहले चरण में गृहमंत्री अमित शाह ने खुद ही देश की ऐसी सीटों पर खुद दौरा व सभा करने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ के रायपुर वे झारखंड के सिंहभूम लोकसभा के चायबासा में सभा करने के बाद आ रहे हैं। सिंहभूम में पिछले विधानसभा चुनाव में सभी 5 विधानसभा सीट हारे थे और लोकसभा में भी हार मिली थी। इसके अलावा आदिवासी आरक्षित सीटों पर भी विशेष नजर है। शाह के अलावा प्लान 144 के तहत पीएम सबसे ज्यादा करीब 40 सीटों पर मेगा रैली करेंगे। अन्य सीटों पर अमित शाह, जेपी नड्?डा, राजनाथ सिंह सहित केन्द्रीय मंत्री रैली करेंगे और समय-समय पर दौरे पर रहेंगे। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि प्लान 144 के तहत इन सीटों की भौगोलिक स्थिति, राजनैतिक मुद्दों, जनसंख्यिकीय, आर्थिक व जातिगत डाटा लेकर संगठन काम कर रहा है। क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय ने सभी विधानसभा क्षेत्रों की बैठक लेकर एक रिपोर्टतैयार की है। जिसे शाह सहित वरिष्ठ नेताओं को दिया जाएगा। कोरबा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोरबा, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-बैकुंठपुर-सोनहत, सूरजपुर जिले से बड़ी संख्या में शाह की रैली में लोगों को जुटाने की जिम्मेदारी वहां के नेताओं को दी गई है।

हारी कोरबा लोकसभा सीट जीतने का प्लान
कोरबा लोकसभा 2008 में अस्तित्व में आई। यहां पहला चुनाव 2009 में हुआ। जिसमें कांग्रेस के डॉ. चरणदास महंत जीते। यूपीए सरकार में वे केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भी रहे। उनसे हार का सामना करने वाले डॉ. बंशीलाल महतो ने 2014 के चुनाव में उन्हें 4265 वोटों से हरा दिया। 2019 जब देश में मोदी लहर चरम पर थी तब कोरबा लोकसभा भाजपा हार गई। भाजपा के ज्योतिनंद दुबे को चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत ने लगभग 26 हजार वोटों से हरा दिया। कांग्रेस की यह जीत पाली-तानाखार में 60 हजार से अधिक वोटों से मिली लीड के कारण संभव हुई। वहीं रामपुर, कटघोरा व मरवाही से भी लीड मिली थी। सबसे बड़ी लीड करीब 39 हजार वोट की कोरबा विधानसभा सीट में भाजपा को मिली थी। दिलचस्प बात यह है कि 6 माह पहले ही 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कोरबा लोकसभा की 8 विधानसभा में से केवल रामपुर में ही भाजपा के ननकीराम कंवर जीते थे।

फिर बदला गया प्रोटोकॉल
भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा एक बार फिर गृह मंत्री अमित शाह का निर्धारित कार्यक्रम बदल दिया गया। नए प्रोटोकॉल के मुताबिक अब उनका हेलीकॉप्टर रायपुर से उड़ान भरकर एसईसीएल या सीएसईबी के हेलीपैड पर नहीं बल्कि सीधे इंदिरा स्टेडियम के मैदान में दोपहर 2.37के बाद उतरा।श्री शाह यहां से सीधे सभा स्थल पहुंचें और दोपहर 3.25 बजे तक आम सभा को संबोधित कर माँ सर्वमंगला मंदिर दर्शन के लिए यहां से प्रस्थान किया। 10 मिनट का समय माता के दरबार में पूजन-अर्चन के बाद शाम 4 से 4.30 बजे तक बैठक ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...

Related Articles

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...