काव्यस्थली पर सुप्रसिद्ध लेखक व कवि महेंद्र भट्ट द्वारा किया एकल काव्यपाठ , श्रोता हुए भावविभोर , एक से बढ़कर एक दी प्रस्तुति।
जे पी शर्मा / दैनिक अमर स्तम्भ
जयपुर राजस्थान । रविवार दिनाँक 08 / 01 / 2023 को काव्यस्थली पटल पर जो एक प्रसिद्ध साहित्य संस्था है महेन्द्र भट्ट ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं द्वारा ओजस्वी आवाज में प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया, उनके धाराप्रवाह बोलने पर सभी श्रोताओं ने भूरि भूरि प्रशंसा की।आपको बता दें अधिवक्ता भट्ट टी वी चैनलों एवम आकाशवाणी पर अपनी प्रस्तुति दे चुके है और समय समय पर देते रहते है। पटल संचालिका डॉ सुनीता शर्मा ने बताया कि महेंद्र भट्ट अभी तक सैकड़ों काव्यगोष्ठी एवम मंचों पर अपनी प्रस्तुतियां दे चुके हैं तथा उनको सैकड़ो कवि अपने मंच पर बुलाने के लिये कतार में है। भट्ट को काव्यस्थली पटल ने काव्य शिरोमणि उपाधि से अलंकृत किया , तथा ब्राह्मण योद्धा फाउंडेशन रजिस्टर्ड ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एडमिन डॉ सुनीता शर्मा व जे पी शर्मा तथा एडमिन समूह के वरिष्ठ सदस्य बलजीत सिंह अनंत ने भट्ट को शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया तथा उनके उज्ज्वल साहित्यिक भविष्य की कामना की।