मेटरनिटी सेंटर में प्रसूता की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया नोटिस,हंगामा होते ही नर्स और स्टाफ अस्पताल के पीछे से रस्सी के सहारे भागे

इमरान खान जिला संवाददाता
इटावा(दैनिक अमर स्तंभ)
महेवा: कस्बा में संचालित मां हास्पिटल मेटरनिटी सेंटर में प्रसूता की मौत होने पर डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतका के स्वजन सहित ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। इस बीच नर्स सहित स्टाफ अस्पताल के पीछे छत से रस्सी डालकर उसके सहारे उतरकर भाग निकला। सुरक्षा की दृष्टि से हास्पिटल में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हंगामे की जानकारी होने पर तहसीलदार एके सिंह, सीओ विवेक जावला भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। सीएमओ डा. गीता राम ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी।

ग्राम लालपुर निवासी भगवत दयाल दुबे ने बताया कि अपनी पुत्रवधु 25 वर्षीय दीप्ति दुबे पत्नी अश्वनी दुबे को प्रसव के लिए सात जनवरी को सुबह पांच बजे हास्पिटल में भर्ती कराया था। सिजेरियन प्रसव के नाम पर 50 हजार रुपये जमा करा लिए गए थे। अपराह्न तीन बजे सिजेरियन प्रसव के दौरान एक बच्चे का जन्म हुआ। इसके बाद प्रसूता की हालत बिगड़ती चली गई।

डाक्टरों की लगातार अनुपस्थिति में वहां मौजूद एक प्राइवेट नर्स 8 जनवरी को पूरे दिन व रात में तरह-तरह से इलाज करती रही। रात 3 बजे जब प्रसूता की हालत बिगड़ी तो उसे आक्सीजन तथा खून की बोतल भी लगा दी गई। हालत बिगड़ने पर नर्स ने संबंधित डाक्टर से बात की तो उन्होंने 9 जनवरी को तड़के पांच बजे 102 एंबुलेंस से प्रसूता को मरणासन्न अवस्था में सीएचसी महेवा भिजवा दिया। वहां मौजूद स्टाफ ने प्रसूता को मृत घोषित कर दिया। आनन-फानन उसी एंबुलेंस से प्रसूता को संबंधित हास्पिटल पहुंचा दिया गया।

मृत प्रसूता के स्वजन ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया तो नर्स सहित अन्य स्टाफ चुपके से भाग निकला। घटना की जानकारी होने पर तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ हास्पिटल पर पहुंच गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कोई अनहोनी न हो, इसके लिए वहां पुलिस को तैनात कर दिया गया।

बताते चलें कि इस हास्पिटल में पहले भी इसी प्रकार की घटना हो चुकी है। इस वजह से यह दो वर्ष तक बंद रहा। इसके बाद हास्पिटल प्रबंधन तंत्र ने स्वास्थ्य विभाग से सांठगांठ करके इसको पुनः संचालित करवा लिया। हालांकि इस संबंध में सीएमओ कोई प्रतिक्रिया देने से बचते हुए मामले में जांच की बात कहते नजर आए। नायब तहसीलदार संपूर्ण कुलश्रेष्ठ ने बताया कि एसडीएम भरथना द्वारा इस मामले की जांच की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...

Related Articles

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...