इमरान खान संवाददाता
इटावा (दैनिक अमर स्तंभ)
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है यह परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी इसलिए बोर्ड के प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है ताकि यह प्रश्नपत्र सुरक्षित रखे रहे ऐसा माना जा रहा है कि पिछले दिनों कुछ परीक्षाओं के प्रश्न पत्र दूसरे जिलों में लीक हो गए थे इस बार पूरा एहतियात बरता जा रहा है इटावा में इस तरह से प्रश्न पत्र लीक की कोई घटना नहीं हुई है
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा की और से परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं सभी विद्यालयों के केंद्र व्यवस्थापको को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं उनसे कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र रखे जाने के लिए अलग स्ट्रांग रूम बनाए जाएं स्टॉक रूम में सभी प्रश्न पत्रों को सुरक्षित रखवाया जाएगा इस स्ट्रांग रूम में प्रश्नपत्र के अतिरिक्त अन्य कोई कार्य नहीं किया जाएगा यह प्रश्नपत्र डबल लॉक वाली अलमारी में रखे जाएं सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे और सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रहेंगे जो स्ट्रांग रूम में रखे प्रश्न पत्र की कड़ी निगरानी करेंगे
सभी परीक्षा केंद्रों पर पेपर रखने के लिए एक अलग कमरे स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा जिसमें पेपर पूरी तरह सुरक्षित रूप से रखे जाएंगे इस कमरे में प्रश्नपत्र रखने के अतिरिक्त अन्य गतिविधियां नहीं होंगी डीआईओएस ने केंद्र व्यवस्थापको इन निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है
यूपी बोर्ड की परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है जिससे जिले में पहले से ही तैयारी पूरी कर ली गई है इस साल हाई स्कूल तथा इंटर की परीक्षा में कुल मिलाकर 46 हजार 688 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे वहीं 73 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिसमें सीसीटीवी की कड़ी निगरानी के साथ परीक्षा को संपन्न कराया जाएगा इसके लिए पूरे पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं