जगदम्बा प्रसाद यादव
ब्यूरो चीफ की रिपोट
(दैनिक अमर स्तम्भ)
अमेठी पुलिस अधीक्षक डा॰ इलामारन के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में, हेतु थाना गौरीगंज पुलिस व साइबर सेल अमेठी द्वारा इन्दिरा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गौरीगंज जनपद अमेठी में छात्र-छात्राओं व थाना फुरसतगंज पुलिस द्वारा आमजनमानस को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध के बारे में व उनसे बचाव के बारे में निम्नलिखित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया ।
साइबर अपराध से कैसे बचे-
1. फोन कॉल / SMS या अन्य किसी माध्यम से OTP या UPI, MPIN ATM PIN किसी को न बताये ।
2. KYC के लिए SMS पर ध्यान न दे और न ही SMS से दिये गये मोबाइल नं० पर कॉल करें ।
3. SMS या WhatsApp पर आये किसी भी लिंक या Google form (जिस पर किसी भी कम्पनी, बैंक, ई-वॉलेट आदि का नाम हो सकता है) में कोई भी अपनी निजी जानकारी जैसे UPI PIN, ATM PIN, बैंक में पंजीकृत मोबाइल नं०. कार्ड नं0 रुपये (रूपये 01.02.05.10.20 आदि छोटी रकम हो सकती है) आदि दर्ज न करें। छोटी रकम का झांसा/लालच देकर आपकी निजी जानकारी चुरा लेना मकसद होता है
4. किसी के भी कहने पर रिमोट एक्सैस ऐप जैसे Quick Support, Any desk, team viewer, Airdroid आदि न तो Play store / App store या लिंक के माध्यम से डाउनलोड करें और न ही उसकी पिन व 10 किसी को बतायें ।
5. फोन या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त SMS को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बताये गये नं0 पर प्रेषित न करें।
6. ATM मशीन के कैश निकासी / जमा करते समय किसी की सहायता न ले, साथ ही अपने कार्ड के पीछे वाली सफेद पट्टी पर अपना नाम अवश्य लिखे ताकि कार्ड बदले जाने पर तुरन्त पहचान कर सकें ।
7. बिना गार्ड वाले ATM मशीन को इस्तेमाल करने से बचे पिन को हाथ से छुपाकर रखें ।
8. ATM कार्ड का पिन हमेशा समय-समय पर चैन्ज करते रहे ।
9. फोन ,ईमेल,SMS, WhatsApp या न्यूज पेपर के माध्यम से प्राप्त नौकरी, लॉटरी, पॉलिसी बोनस, सस्ता लोन आदि पर भरोसा न करें, साथ ही बताये गये PayTM या अन्य किसी वॉलेट में या किसी बैंक खाते में रुपयों का स्थानान्तरण या कैश जमा न करें ।
10. OLX या अन्य जगह पर खरीदारी या समान बेचते समय Request Money Link का इस्तेमाल न करें ।
11. रुपये प्राप्त करने हेतु किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना होता है और न ही Pay के बटन को दबायें ।
12. फर्जी NEFT / RTGS पर भरोसा न करे भुगतान प्राप्त होने पर ही समान की डिलीवरी करे ।