विभिन्न वेशभूषा वाली ड्रेस प्रतियोगिता का किया आयोजन, बच्चों ने लिया बढ़चढ़ भाग।
जे पी शर्मा / स्थानीय संपादक, दैनिक अमर स्तम्भ।
जयपुर राजस्थान। 13 मार्च सिरसी रोड पाच्यायावाला स्थित वीरेन्द्रा टाइनी टॉटस पैराडाइज स्कूल मे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे कक्षा प्ले से कक्षा आठवी तक के वच्चो ने रंग विरगी पोशाके पहनकर प्रतिभाग किया प्रतियोगिता को लेकर बच्चो मे अलग ही उत्साह देखने को मिला। ड्रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय डायरेक्टर राहुल यादव व प्राचार्य पूजा यादव ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर फूल माला अर्पित कर आरती उतारी। डारेक्टर राहुल यादव ने बताया कि विद्यार्थियो के भविष्य की नीम विद्यालय प्रागण मे ही रखी जाती है जहाँ पर अध्यापकों द्वारा विद्यार्थीयो के सर्वांगीण विकास का सतत प्रयास किया जाता है। विद्यार्थियो के सर्वांगीण विकास के लिए समय समय पर विभिन्न प्रतियोताओं का आयोजन किया जाता है जिससे बच्चों के कौशल व आत्म विश्वास मे बृद्धि होती है फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मे छोटे छोटे बच्चो ने प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी, सोल्जर, पोस्टमेन, लक्ष्मी वाई, मीराबाई, डाक्टर, मैडम, शकुतला, सब्जीवाला, पेड, फूलबाली, हाथी, शेर, चीता, अनानास व ग्रेप्स आदि वेश भूषा मे उपस्थित हुए और अपने कार्य के विषय मे जानकारी दी