● वक्ताओं ने लोकमाता अहिल्या बाई होलकर के ‘सबका भला – अपना भला’ के सिद्धान्त को अपनाने के लिए प्रेरित किया
घनश्याम सिंह
समाचार सम्पादक
दैनिक अमर स्तम्भ
संकलन सहयोग
वरिष्ठ पत्रकार पी के सिंह पाल
लखनऊ
पाल शिरोमणि वीरांगना अहिल्याबाई होलकर फाउंडेशन तथा पाल एकता एवं कल्याण समिति, ट्रान्स गोमती नगर, इन्दिरा नगर, लखनऊ द्वारा पारिवारिक होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन सरस्वती विद्या इंटर कालेज, ए ब्लाक, इंदिरा नगर में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।
समारोह का शुभारम्भ लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर के भव्य चित्र के समक्ष दीपक जलाकर तथा पुष्पाजंलि अर्पित करके हुआ। इस पारिवारिक होली मिलन समारोह में भारी संख्या में परिजनों पधारकर समारोह को सफल बनाने में योगदान दिया।
सभी के विचारों का सार यह था कि शिक्षा ही व्यक्ति, परिवार, समाज तथा विश्व के विकास की जननी है। शिक्षा वह शक्तिशाली हथियार है जिसके उपयोग के द्वारा विश्व को बदला जा सकता है। साथ ही वक्ताओं ने लोकमाता अहिल्या बाई होलकर के ‘सबका भला – अपना भला’ के सिद्धान्त को अपनाने के लिए प्रेरित किया। बनो! अहिल्या बाई होलकर अपनी आत्म शक्ति दिखलाने तथा मातुश्री के जयघोष ने सभी को नई ऊर्जा से भर दिया।
मुख्य अतिथि आर.डी. पाल, पूर्व लोकपाल, विद्युत विभाग ने सभी ने लखनऊ में 31 मई 2023 को आयोजित होने वाले लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर की जयन्ती समारोह को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प कराया। साथ ही इसकी तैयारी के लिए अभी से जुट जाने का उत्साह भरा। इस अवसर पर प्रसिद्ध हास्य कवि राम नरेश पाल ने अपनी रचनाओं द्वारा सभी को जोश तथा उल्लास से भर दिया।
वरिष्ठ समाजसेवी शील पाल पूर्व प्रधानाचार्या आईटीआई, सुरेश चन्द्र पाल, पुष्पा पाल आदि ने सभी को होली पर्व की हार्दिक बधाइयां दी।
शैक्षिक चिन्तक तथा वरिष्ठ पत्रकार पी के सिंह पाल ने पारिवारिक एकता के विचार को इस युग की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया। जी-20 समिट की अध्यक्षता करने का महत्वपूर्ण दायित्व भारत को मिलने के सन्दर्भ में उन्होेंने अपने विचार रखे।
इस भव्य सम्मेलन का प्रसिद्ध समाजसेवी इं. हरेन्द्र पाल ने बड़ी ही कुशलतापूर्वक किया। समारोह के सफल आयोजन के लिए उमाशंकर पाल, आर.जी. पाल, डी.के. पाल, संजय सिंह पाल, ए.एल. पाल, श्रीचन्द्र पाल, सदानन्द पाल, विजय पाल, सुमित पाल, विजय कुमार पाल, जी.सी. पाल, देवमुनि पाल, श्रीराम पाल, भानु प्रताप पाल, दया शंकर पाल, अमर पाल, सुबोध पाल, जगदीश पाल, वरिष्ठ समाजसेविका उमा पाल, लक्ष्मी पाल, मंजू पाल आदि की सराहना की गयी।
अन्त में पाल शिरोमणि वीरांगना अहिल्याबाई होलकर फाउंडेशन के अध्यक्ष आचार्य श्री पाल ने सभी को हार्दिक धन्यवाद दिया।