अवधेश सिंह यादव ब्यूरो मंडल बरेली दैनिक अमर स्थल
बरेली: जिले के नए एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने गुरुवार को अपना कार्यभार संभाला। प्रभाकर चौधरी ने पुलिस लाइन पहुंचकर एसएसपी का चार्ज संभाला। एसएसपी प्रभाकर चौधरी मूलरूप से अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं। उन्होंने प्रयागराज विश्वविद्यालय से बीएससी की। इसके बाद विधि की पढ़ाई की। वह वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह आगरा, बुलंदशहर, बलिया और एसएसपी वाराणसी भी रह चुके हैं। प्रभाकर चौधरी एनएसजी कमांडो ट्रेनिंग का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामान्य रूप से पुलिसिंग की व्यवस्था बरेली में लागू करना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही रोजाना जन सुनवाई के माध्यम से जनता की समस्या को हल करने पर जोर दिया जाएगा। प्रभाकर चौधरी योगी सरकार में ऐसे पहले कप्तान हैं, जिन्होंने पुलिस पर करप्शन के सबसे अधिक मुकदमे दर्ज किए। यहां तक कि पुलिसवालों को सीधे अरेस्ट कराकर जेल भी भेजा। मेरठ का सोतीगंज गाड़ी कमेला यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पंजाब का सबसे बड़ा गाड़ी कमेला था। जहां 650 दुकान ओर गोदामों पर विभिन्न राज्यों से चोरी और डकैती की गाड़ियां 10 मिनट में ही खपा दी जाती थीं। कोई भी अधिकारी इस गाड़ी कमेले को बंद नहीं करा पाए। सोतीगंज को पूरी तरह से बंद कराने पर पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभाकर चौधरी को मंच से सराहा था। वह योगी सरकार में ईमानदारी और निष्पक्षता में सबसे भरोसेमंद अफसर माने जाते हैं।