इमरान खान संवाददाता
इटावा/ताखा (दैनिक अमर स्तंभ)
बच्चों ने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा ,सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति फेज-4 के अंतर्गत चित्रकला एवं वाद- विवाद प्रतियोगिता द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाई । उच्च प्राथमिक विद्यालय सोरों में संकुल शिक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में चित्रकला, वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा आठ की छात्रा कनिष्का ने प्रथम ,कक्षा सात की छात्रा रश्मि ने द्वितीय, कक्षा आठ की छात्रा शुभी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद -विवाद प्रतियोगिता में कक्षा आठ की छात्रा कनिष्का ने प्रथम,कक्षा आठ की छात्रा नेहा ने द्वितीय , कक्षा सात की छात्रा तान्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सभी प्रतियोगिताएं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार सिंह के आदेश के क्रम में कराई गई। सभी सफल छात्र छात्राओं को एस॰आर॰जी॰ राम जन्म सिंह, जिला स्काउट आयुक्त अच्युत कुमार त्रिपाठी, ब्लॉक स्काउट मास्टर अवनीश दुबे ने बधाई दी। इस अवसर पर अब्दुल हमीद ,अवनीश शर्मा ,अमित सिंह,राजकुमार शर्मा, मोहित कुमार द्विवेदी, शिवकुमार, नीलम यादव , विमलेश दुबे, अलका, सरोजिनी, रानी देवी,अनार देवी व अभिभावक उपस्थित रहे।