*वैश्विक मानवाधिकार एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में पदाधिकारियों ने मानवाधिकारों की रक्षा का लिया संकल्प*
● *फूल मालाओं से सम्मानित किए गए पदाधिकारी*
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक
दैनिक अमर स्तम्भ
ब्यूरो औरैया
जनपद के नगर दिबियापुर में वैश्विक मानवाधिकार एसोसिएशन की वार्षिक बैठक आयोजित की गई,बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने एकजुटता से मानवाधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया।।
इस दौरान वैश्विक मानवाधिकार एसोसिएशन नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर इफ्तिखार हसन का मंडल अध्यक्ष सुबोध शुक्ला तथा जिला अध्यक्ष रईस अहमद उर्फ पप्पू भैया द्वारा माल्यार्पण करके स्वागत किया गया,वहीं जिला सचिव आमिर खान ने मंडल अध्यक्ष सुबोध शुक्ला तथा जिला अध्यक्ष रईस अहमद का भी माल्यार्पण करके स्वागत किया, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर हसन की अध्यक्षता में उनके दिबियापुर आवास पर मीटिंग आयोजित हुई इस मीटिंग में वैश्विक मानवाधिकार एसोसिएशन की वार्षिक पत्रिका मानवाधिकार मिशन का सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में विमोचन किया गया, अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ इफ्तेखार हसन ने निरंतर मानवाधिकारों के हनन पर चिंता व्यक्त की साथ ही इस बात पर बल दिया कि मानव अधिकारों के संरक्षण हेतु वैश्विक मानवाधिकार एसोसिएशन निरंतर संघर्ष करता रहेगा तथा भारतीय संविधान में निहित मौलिक अधिकारों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा एवं लोगों के मध्य मानवाधिकारों एवं मौलिक अधिकारों पर चेतना पैदा की जाएगी,इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुबोध शुक्ला ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि कानपुर मंडल में मानवाधिकारों के संरक्षण हेतु संगठन प्राण प्रण से प्रयास करता रहेगा। शिक्षा पर्यावरण एवं गरीबी उन्मूलन बाल श्रम निषेध की दिशा में संगठन पूर्व में भी प्रयास करता रहा है और आगे भी निरंतर अभियान जारी रहेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पदाधिकारियों का आवाहन किया कि वह जिला प्रशासन के साथ मिलकर लोगों की सुख-सुविधाओं एवं उनके मानवाधिकार संरक्षण की दिशा में भरसक प्रयास करें। जिला अध्यक्ष रईस अहमद उर्फ पप्पू भैया ने जिला औरैया में जिला प्रशासन द्वारा शैक्षिक उन्नयन की दिशा में तथा मानवाधिकारों के संरक्षण हेतु किए जा रहे प्रयासों से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया।